Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

*माननीय जिला जज गौतम बुद्ध नगर मलखान सिंह द्वारा आज राजकीय संप्रेषण गृह किशोर का किया गया निरीक्षण*

*माननीय जिला जज गौतम बुद्ध नगर मलखान सिंह द्वारा आज राजकीय संप्रेषण गृह किशोर का किया गया निरीक्षण*

*किशोरों को दी जा रही सुविधाओं एवं पुनर्वास गतिविधियों का लिया गया जायजा, खामियों के सुधार के दिए निर्देश*

*गौतम बुद्ध नगर, 19 जून 2025*

माननीय जिला जज गौतम बुद्ध नगर मलखान सिंह ने आज राजकीय संप्रेषण गृह किशोर का स्थलीय निरीक्षण कर वहां निवासरत किशोरों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं सुधारात्मक गतिविधियों का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान माननीय जिला जज ने किशोरों से सीधे संवाद कर उनके लंबित मुकदमों की स्थिति, न्यायिक प्रक्रिया में आ रही समस्याएं तथा संप्रेषण गृह में प्राप्त हो रही भौतिक एवं मानसिक सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन एवं माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा संचालित दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति को भी परखा।
प्रभारी अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि संस्थान में किशोरों के पुनर्वास एवं व्यक्तित्व विकास हेतु जूडो कराटे कक्षाएं, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई कार्यशाला तथा प्रतिदिन योगा व मेडिटेशन सत्र प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं। ये सभी गतिविधियां किशोरों के आत्मविश्वास, अनुशासन एवं मानसिक सशक्तिकरण के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही हैं।
निरीक्षण के दौरान पाए गए कुछ व्यवस्थागत कमियों के शीघ्र निस्तारण हेतु माननीय जिला जज ने प्रभारी अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए संबंधित कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव बबिता पाठक, सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग) गौतम बुद्ध नगर, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
सौजन्य सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का किया निरीक्षण*

admin

सिविल सेवा प्री-परीक्षा 2025 जनपद में 44 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित* *डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शारदा विश्वविद्यालय में तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक*

admin

प्राधिकरण की समिति बैकलीज में लिपिकीय त्रुटि को संशोधित कर सकेगी –अब बोर्ड के समक्ष नहीं जाना होगा, बैकलीज करने में नहीं होगा विलंब ———-

admin