Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत विकासखंड जेवर में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*

*राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत विकासखंड जेवर में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*8

*पंचायत एडवांस इंडेक्स 2.0 के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी*

*गौतम बुद्ध नगर, 30 जुलाई 2025*

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) के संस्करण 1.0 के प्रसार एवं संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन हेतु आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकासखंड जेवर में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी अशोक पाल, एडीओ पंचायत विनोद कुमार गोयल व प्रधान जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सभी पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, समूह की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रही।
कार्यशाला का आयोजन उपनिदेशक पंचायत, मेरठ मंडल के कुशल मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभागीय कार्मिकों को पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 के उद्देश्यों, संकेतकों एवं क्रियान्वयन रणनीति पर विस्तृत जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों को विषय वस्तु पर मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार शर्मा, धीरज शीलर एवं वरिष्ठ फैकल्टी डॉ. दीपक सिंह (हापुड़) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्यशाला पंचायतों को सशक्त बनाने, सुशासन के मापदंडों को स्थापित करने एवं नवाचार के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

आवंटियों के आवेदनों को तय समय में हल करें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : नंदी —————————————— –ग्रेनो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने दिए निर्देश

admin

*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में एवं डीसीपी महिला सुरक्षा व एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व मे कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में महिला बीट अधिकारियों द्वारा स्थानीय महिलाओं को महिला सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।* 🟥🟦🟥🟦

admin

*परंपरा कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल एवं “लखपति एसएचजी दीदी की निर्यात क्षमता का विकास” थीम के साथ नोएडा हाट में 21 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक आयोजित होगा, सरस आजीविका मेला 2025*

admin