Bharat Vandan News
Image default
Uncategorizedआध्यात्मिक

अतुल्य यात्री परिवार ने नवीन संसद भवन का भ्रमण किया एवं RNI रजिस्टर्ड पत्रिका “इनक्रेडिबल यात्री” का विमोचन किया*

*अतुल्य यात्री परिवार ने नवीन संसद भवन का भ्रमण किया एवं RNI रजिस्टर्ड पत्रिका “इनक्रेडिबल यात्री” का विमोचन किया*

अतुल्य यात्री परिवार के कुछ यात्रियों ने नवीन संसद भवन की सैर की। अतुल्य यात्री परिवार के संस्थापक प्रखर शर्मा ने बताया कि नवीन संसद में जाने का प्रोग्राम भारत की अमूल्य धरोहर एवं संसद भवन की भव्यता को सभी यात्रियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है। इस भ्रमण के दौरान बरेली, दिल्ली, करनाल, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, वाराणसी, अहमदाबाद, हैदराबाद, उज्जैन व अन्य स्थानों से यात्रीगण शामिल हुए। हाल में ही इनक्रेडिबल यात्री परिवार को फाउंडेशन के तहत रजिस्टर्ड किया गया है। 18 अक्टूबर 2025 को उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से ग्रुप को रजिस्टर्ड करने की घोषणा की गई।

हमनें अपने यात्री परिवार की एक पत्रिका तैयार की है, जो भारतीय पर्यटन, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शा रही है। इस पत्रिका में कुल सात लेख हैं। इनमें प्रथम लेख विस्तृत रूप से अतुल्य अमृत कलश यात्रा पर आधारित है, चार लेख (आदि कैलाश यात्रा, केदारनाथ धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा और जागेश्वर धाम यात्रा) उत्तराखंड के पर्यटन से, एक लेख भारतीय पर्यटक की नज़र में पुर्तगाल की यात्रा से व एक लेख अरुणाचल प्रदेश की सात झीलों से संबंधित है। मुझे ये आशा है कि यह पत्रिका भारत के पर्यटन, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहित करने वाली सिद्ध होगी। 08 अप्रैल 2025 को इस पत्रिका को RNI (रजिस्टर्ड न्यूज़ नेटवर्क इन इंडिया) के तहत एक न्यूज़ मैगज़ीन के रूप में रजिस्टर्ड कर दिया गया। इस रजिस्टर्ड पत्रिका को आज संसद भ्रमण के दौरान यात्री परिवार के संस्थापक प्रखर शर्मा व सभी मौजूदा अतुल्य यात्रियों द्वारा विमोचन किया गया।

Related posts

*व्यास नारद संवाद से शुरू हुई भागवत कथा* एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के द्वितीय दिवस

admin

गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सहयोग से आयोजित किया अत्याधुनिक अंतरिक्ष प्रदर्शनी

admin

हरियाणा की सिमरन तंवर ने इंडिया कप बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (RAW) में पहला स्थान हासिल किया

admin