Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*

 

*राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*

*वादों के अधिकतम निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*

*गौतमबुद्धनगर, 04 दिसंबर 2025*

जनपद गौतम बुद्ध नगर में आगामी 13 दिसंबर 2025 को जनपद मुख्यालय, दीवानी न्यायालय एवं सभी तहसील न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन प्रस्तावित है। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम, वैवाहिक वाद, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, दीवानी वाद, एम0वी0 एक्ट एवं ई-चालान वाद, आर्बिट्रेशन मामले, लघु शमनीय अपराध, धारा 138 एनआई एक्ट के वाद, विद्युत अधिनियम के वाद, भू-राजस्व, सेवा संबंधित और पेंशन के मामले, तथा प्री-लिटीगेशन स्तर पर बैंक ऋण, विद्युत एवं बीएसएनएल बिल सहित विभिन्न प्रकार के मामलों का आपसी सुलह-सहमति के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों के त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित कराने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज न्यायालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आम नागरिकों को सरल, सहज एवं त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अतः सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित वादों का पूर्व चिन्हांकन कर समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि 13 दिसंबर को अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके और नागरिकों को अधिकतम लाभ मिल सके।
माननीय न्यायाधीश ने विशेष तौर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/नोडल अधिकारी राजस्व विभाग अनुराग सारस्वत को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके अधीन आने वाले सभी विभागों में वादों की अग्रिम पहचान कर त्वरित निस्तारण की तैयारी तुरंत प्रारंभ कर दी जाए। इसी प्रकार श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, मनोरंजन कर, स्वास्थ्य विभाग, जीएसटी विभाग, जिला पूर्ति विभाग, बीएसएनएल, प्रोबेशन विभाग, बाट माप विभाग एवं अन्य सभी संबद्ध विभागों को भी व्यापक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी विभागों को यह भी अपेक्षा व्यक्त की कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए, ताकि अधिकाधिक वादकारी इस अवसर का लाभ उठाकर अपने मामलों का सौहार्दपूर्ण निस्तारण करा सकें।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों में अपर जिला जज द्वितीय/विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सोम प्रभा मिश्रा, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत, एसीएमओ टीकम सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित पुलिस व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण शामिल रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग, गौतमबुद्धनगर।

Related posts

बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण।

admin

फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर फोकस कर रहा यीडा*

admin

Ucas Clearing: A-level results day myths and reality

admin