Bharat Vandan News
प्रशासनिक

गन्ना उत्पादक किसानों के लिए उर्द एवं मूंग के निशुल्क बीज प्राप्त करने का सुनहरा अवसर* *इच्छुक किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन/बुकिंग*

 

*गन्ना उत्पादक किसानों के लिए उर्द एवं मूंग के निशुल्क बीज प्राप्त करने का सुनहरा अवसर*

*इच्छुक किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन/बुकिंग*

*गौतम बुद्ध नगर, 20 दिसंबर 2025*

उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि जायद-2026 में गन्ना उत्पादक किसानों के लिए उर्द एवं मूंग के निःशुल्क बीज प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनपद के वे कृषक जो बसंतकालीन गन्ना की खेती करते हैं और जायद-2026 में गन्ने की फसल के साथ उर्द अथवा मूंग की अन्तः फसली खेती करना चाहते हैं, उन्हें कृषि विभाग के कृषि दर्शन-02 विभागीय पोर्टल http://agridarshan.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन/बुकिंग करनी होगी। निःशुल्क बीज वितरण हेतु बुकिंग की प्रक्रिया 20 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ होकर 20 जनवरी 2026 तक चलेगी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित कृषकों को कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार से बीज वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक कृषक अधिकतम एक हैक्टेयर क्षेत्रफल के लिए ही उर्द अथवा मूंग के निःशुल्क बीज हेतु आवेदन कर सकता है तथा केवल कृषि विभाग में पंजीकृत कृषक ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों में से लॉटरी द्वारा चयनित किसानों को ही बीज का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। कृषि विभाग ने समस्त गन्ना उत्पादक कृषकों से अपील की है कि वे समय से आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

*उच्च प्राथमिक विद्यालय ककराला बिसरख तहसील सदर में पोक्सो अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

यीडा इलेवन ने ग्रेटर नॉएडा को क्रिकेट मैच में 34 रइलेवननों से हराया

admin

कैलिब्रेशन फ्लाइट एक अनिवार्य परीक्षण है जो हवाई अड्डों और विमानन उपकरणों की सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता

admin