Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

आत्मनिर्भर विकसित भारत” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय महाकुंभ का भव्य समापन

आत्मनिर्भर विकसित भारत” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय महाकुंभ का भव्य समापन

क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा GL Bajaj Institute of Technology & Management, ग्रेटर नोएडा में “आत्मनिर्भर विकसित भारत” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय महाकुंभ का समापन देशभर से आए रिकॉर्डतोड़ सहभागियों की गरिमामयी उपस्थिति के साथ हुआ।

GL Bajaj Institute of Technology & Management, ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस तीन दिवसीय महाकुंभ में अब तक की सर्वाधिक भागीदारी दर्ज की गई। कार्यक्रम में 11,296 प्रतिभागियों ने भौतिक रूप से तथा 824 प्रतिभागियों ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की। मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस सेक्टर से 601 संगठन भौतिक रूप से और 170 संगठन वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस दौरान 2,209 केस स्टडी भौतिक रूप से तथा 125 केस स्टडी काइज़न मोड में प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में QCFI के विभिन्न चैप्टर्स से लगभग 500 अधिकारी उपस्थित रहे।

भव्य समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कार्तिकेय अग्रवाल, CEO – GLBITM, ने कहा, “यह वास्तव में ज्ञान साझा करने, सुधारात्मक केस स्टडीज़ और नवाचारों का महाकुंभ था, जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रेरित करता है। यह आयोजन उत्कृष्टता की निरंतर यात्रा को आगे बढ़ाने और भविष्य को आकार देने में सहायक सिद्ध होगा। तीन दिनों तक युवा प्रतिभाओं द्वारा अपने कार्यस्थलों पर किए गए मौलिक योगदान और विचारों को देखना अत्यंत प्रेरणादायक रहा। यह सामूहिक सीख और विकास का एक अविस्मरणीय आयोजन था।”

QCFI के कार्यकारी निदेशक श्री डी.के. श्रीवास्तव ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों के समक्ष कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि इस वर्ष QCFI ने सर्वाधिक सहभागिता के साथ एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने यह भी साझा किया कि QCFI को इस वर्ष दो विश्व रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं।

QCFI के अध्यक्ष श्री अविनाश मिश्रा ने अपने संबोधन में इस आयोजन को सफल बनाने में GLBITM एवं सभी चैप्टर्स के योगदान की सराहना करते हुए इसे एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

समापन सत्र को श्री अनिल खत्री (वाइस प्रेसिडेंट – इंडस्ट्री एवं अकादमिया), श्रीमती विनिता कामरान, दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन श्री जी. वेंकटरमणन, तथा श्री अविनाश उपाध्याय (QCFI – नॉर्दर्न ज़ोन) ने भी संबोधित किया।

समापन समारोह में सभी सहभागी टीमों की उपस्थिति में विजेता टीमों को अतिथियों एवं QCFI अधिकारियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर GLBITM द्वारा QCFI बिरादरी के वरिष्ठ पदाधिकारियों — श्री सतीश कालोखे (प्रेसिडेंट एमेरिटस), श्री अविनाश मिश्रा (प्रेसिडेंट, QCFI), श्री डी.के. श्रीवास्तव (ED – QCFI), श्री अशोक मित्तल (एडवाइज़र, QCFI), श्री वेंकटरमणन (चेयरमैन, दिल्ली चैप्टर) सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

स्किट प्रस्तुति में HINDALCO को विजेता घोषित किया गया, SHSHRUT TRL प्रथम उपविजेता तथा Aditya – ग्वालियर द्वितीय उपविजेता रहे। सांत्वना पुरस्कार QC – Ravi BHEL, Sparton – Vedanta तथा Visionaries टीम को प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त 20 से अधिक स्लोगन विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले 20 से अधिक सपोर्टिंग संगठनों को भी सम्मानित किया गया।
पूर्व दिवस पर 14 चैप्टर्स को उनके योगदान हेतु Chapter Appreciation Award, कैटेगरी A एवं B में Best Chapter, Best Newsletter, Membership Growth, Highest Participation एवं Highest Sale जैसे पुरस्कारों से नवाज़ा गया। प्रमुख चैप्टर्स में राउरकेला, औरंगाबाद, अंकलेश्वर, बेंगलुरु, लखनऊ, ठाणे, चेन्नई, पुणे, कोयंबटूर, भिलाई, दिल्ली एवं पुणे शामिल रहे।

Best Director Award से एस. योगेश्वरी, जॉयदेव सेनगुप्ता, लीना पई एवं मनोहर हेगड़े को सम्मानित किया गया।

Best Faculty Award श्री वी.के. भुवन दास, श्री रवि श्रीवास्तव एवं श्री के.एस.वी.एस. माधव राव को प्रदान किया गया।

चारों ज़ोन्स के चैप्टर चेयरपर्सन्स — श्री जयदेव नंदा, श्री वी. वेंकटरमणन, श्री तेज कुमार एवं श्री बालकृष्ण राव, तथा चारों ज़ोन्स के सेक्रेटरी — श्री महेश आर. भॉइर, श्री ए.एम. चक्रवर्ती, श्री जे. कार्तिकेयन एवं श्री जी.पी. सिंह को भी सम्मानित किया गया।

QCFI आइकन अवॉर्ड से श्री पी.वी. सत्यवर्तन्, श्री एस. रामचंद्रन, रुमाले चंद्रशेखर, थॉमस मैथ्यू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार रेड्डी, एम.आर. शास्त्री, के. गणपति, यशपाल गुप्ता, विनिता कामरान, पी.सी. तलरेजा, राधे मोहन, राजीव जैन, गौरव वैद्य एवं राकेश कुमार को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रो. डॉ. प्रीति बजाज (डायरेक्टर, GLBITM), प्रो. मंजू खत्री (डायरेक्टर T&P, GLBITM), डॉ. वी.आर. मिश्रा (डीन CDC, GLBITM) सहित GL Bajaj के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

1857 विद्रोह की विचारधारा के अन्तर्गत “समर से समृद्धि की ओर” “साइक्लोथॉन” कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय के एन०सी०सी० कैडेटस आकाश शर्मा का हुआ चयन

admin

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने “इंडस्ट्री–अकादमिक सहयोग द्वारा कौशल विकास” विषय पर नॉलेज सेशन आयोजित किया

admin

गणतंत्र दिवस-2025 की परेड में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटस का आज गलगोटिया विश्वविद्यालय में किया गया भव्य स्वागत।

admin