Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

पी आई आई टी ग्रेटर नोएडा के द्वारा चलाया जा रहा प्रतिभाशाली विद्यार्थी खोज कार्यक्रम PSET-2025 परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को पटेल इंटर कॉलेज ग्राम अस्तौली गौतम बुध नगर के विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में जारी

पी आई आई टी ग्रेटर नोएडा के द्वारा चलाया जा रहा प्रतिभाशाली विद्यार्थी खोज कार्यक्रम PSET-2025 परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को पटेल इंटर कॉलेज ग्राम अस्तौली गौतम बुध नगर के विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में जारी किया गया। जिसमें कक्षा 10 व 12 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र, प्रेरणा प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस परीक्षा का एकमात्र उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की खोज कर कर उनके लिए सुगम सरल वह सस्ती दर पर गुणात्मक रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा मुहैया कराना है। जिससे कि शहर के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण आंचल के बच्चे भी रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर सकें। और प्रत्येक बच्चा राष्ट्रीय के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर बीएस रावत ने स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राम हरी तिवारी जी एवं समस्त अध्यापक गणों का आभार व्यक्त किया कि आपने हमें यह अवसर प्रदान किया कि हम बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार की शैक्षिक जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत करा सके तथा उन्हें तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित कर सकें। सभी उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने पी आई आई टी संस्थान की इस पहल की प्रशंसा की और कहा की यह छात्र कल्याण में एक मील का पत्थर साबित होगी जिससे कि एक गरीब प्रतिभाशाली बच्चा भी तकनीक शिक्षा लेकर अपने सपनों को साकार कर सकता है और कहां की मैं पी आई आई टी संस्थान के चेयरमैन प्रो (डॉ) भरत सिंह के द्वारा संचालित इस छात्र कल्याण सर्वव्यापी अभियान का स्वागत करता हूं। यह एक अनोखी पहल है हम सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

Related posts

गलगोटियास विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की विरासत का किया सम्मान

admin

गलगोटियास कॉलेज में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर मंथन ग्रेटर नोएडा। गलगोटियास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग

admin

ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने बिल्ड भारत एक्सपो-2025 के लिए छात्रों और शिक्षकों के लिए एक यात्रा का आयोजन किया

admin