Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

आज भारत मंडपम, प्रगति मैदान, में इंडिया मेडटेक एक्स्पो २०२५ का शुभारंभ श्री पीयूष गोयल, माननीय कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्टर, भारत सरकार द्वारा दिया गया

आज भारत मंडपम, प्रगति मैदान, में इंडिया मेडटेक एक्स्पो २०२५ का शुभारंभ श्री पीयूष गोयल, माननीय कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्टर, भारत सरकार द्वारा दिया गया। हॉल नंबर १४ में मेडिकल डिवाइसेज पार्क एक्सीबिशन का उद्घाटन श्री अमित अग्रवाल, सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल, मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल एंड फर्टिलाइजर, भारत सरकार द्वारा किया गया। आज एक्सपो में सीईओ राउंडटेबल मीटिंग का भी आयोजन किया गया। श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में श्री रविन्द्र प्रताप सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी फार्मा, भारत सरकार, श्री आर एस कंवर, अध्यक्ष व श्री राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज/ सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के साथ साथ श्री प्रवीण मित्तल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एम डी पी, श्री राजीव सिंह राघवंशी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया एंड सी डी एस सी ओ, श्री जलजीत भट्टाचार्य अध्यक्ष सेंटर फॉर डिजिटल इकॉनमी पालिसी रिसर्च, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री राजीव नाथ, श्री हिमांशु वैद चेयरमैन पॉली मेडिक्योर, श्री प्रशांत कृष्णन सीईओ टी आई मेडिकल, श्री शैलेंद्र भाटिया ओएसडी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण सहित बिहार, छतीसगढ़, तमिल नाडू, विशाखापत्तनम के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मेडिकल डिवाइसेज मैनुफैक्चरिंग की सभी बड़ी कंपनीज़ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से डोमेस्टिक मैनुफैक्चरिंग को प्रमोट करने, क्वालिटी वा गुणवत्ता बढ़ाने, बूस्टिंग ट्रेड एंड मार्केट एक्सेस, सप्लाई चैन को और मजबूत बनाने, मेडिकल डिवाइसेज के निर्माण में इनोवेशन व रिसर्च/डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद डेवलपर्स द्वारा मेडिकल डिवाइसेज इंडस्ट्री को विश्व स्तर पर और प्रभावी बनाने हेतु उपरोक्त बिंदुओं पर अपने अपने सुझाव दिए गए।

श्री राकेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा हॉल नंबर १४ में निर्मित प्राधिकरण के स्टाल का उद्घाटन किया गया। प्राधिकरण द्वारा अपने स्टाल पर मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर २८ की प्रगति को पारदर्शित किया गया है, साथ ही साथ सेमीकंडक्टर पार्क, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की प्रगति, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कई विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। यमुना प्राधिकरण के स्टाल पर देश विदेश के कई आगंतुकों द्वारा विजिट किया जा रहा है तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा स्टाल पर आने वाले सभी आगंतुकों को जानकारी प्रदान की गई। देश विदेश के कई निवेशकों द्वारा यमुना प्राधिकरण स्टाल की सराहना की गई तथा साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन व निर्देशन में विकसित हो रहे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की गई।
प्राधिकरण स्टाल पर श्री अशोक कुमार सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह, श्री नंदकिशोर सुंदरियाल, श्री सलीम, श्रीमती वंदना राघव, श्री राहुल, श्री शुभम्, श्री अक्षय मेहरोत्रा, श्री रतनदीप, श्री अभिमन्यु सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Household income impacts on children’s prospects, report finds

admin

*नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने 2024 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा

admin

Student finance: how to apply for last minute funding

admin