Bharat Vandan News
Image default
जिलाशिक्षा

आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग में एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग में एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रो अरविंद कुमार मिश्रा, जाकिर हुसैन सेंटर ऑफ स्टडीज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय से उपास्थित रहे। भारतीय परम्परानुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। स्वागत वक्तव्य मानवीकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो वंदना पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो अरविंद कुमार मिश्रा जी ने अपने वक्तव्य में शोध के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए शोध की गुणवत्ता पर महत्वपूर्ण बल दिया साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित शोध पत्र पत्रिकाओं को पढ़ने एवं भविष्य में शोध पत्र प्रकाशित करवाने हेतु प्रेरित किया। प्रो मिश्रा ने अपने सारगर्भित व्याख्यान मे शोध के विभिन्न चरणों का संक्षिप्त परिचय भी दिया एवं अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव विभागाअध्यक्ष शिक्षा विभाग, कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ श्रुति कंवर सहायक आचार्य शिक्षा विभाग, अन्य प्रवक्तागणों डॉ ममता रानी, डॉ शालिनी भारद्वाज, डॉ वैशाली एवं समस्त विद्यार्थियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

गलगोटियास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग और कम्युनिकेशन पर आईसीआरटीआईसीसी-2025” अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन।

admin

गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 (हार्डवेयर संस्करण) के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

admin

गलगोटिया विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा “अर्जुन अवॉर्ड” से किया गया सम्मानित।

admin