Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट (रजि०) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन हेतु maharana pratap jayanti बैठक संपन्न

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट (रजि०) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन हेतु बैठक संपन्न

आज 27/04/2025 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट (रजि०) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह रावल एवं जिला अध्यक्ष (ग्रेटर नोएडा) श्री राजीव ठाकुर जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी महाराणा प्रताप जयंती समारोह के सफल आयोजन की रूपरेखा तय करना रहा।

सभा में कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया तथा सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यों के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिह परमार जी ने नवनियुक्त दायित्वधारी पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री समर पाल सिंह चौहान जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व आई.जी. पुलिस, श्री सुधीर सिंह डोगरा जी प्रदेश अध्यक्ष, श्री विजेन्द्र सिंह रावल जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री सहित अन्य आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

सभा में सभी सदस्यों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि महाराणा प्रताप जी की जयंती को भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया जाएगा।
#surindarsinghbisht
जिला महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजि० एवं पूर्व जिला सह संयोजक #socialmedia
BJP Noida Mahanagar #rajput #rajputana #kshatriya #hindu Rajnath Singh Pankaj Singh Mahesh Chauhan Satendra Shishodia Dharampal Singh Praddeep Chauhan Bjp Satyapal Singh Parvati Bisht Gopal Singh Chauhan

Related posts

रामलाल वृद्धाश्रम व गौशाला के परिसर में आश्रम के तृतीय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया | वृद्धाश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा द्वारा आश्रम के बारे में

admin

सूरजपुर के प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेले के सातवें दिन लोक.संस्कृति की सजीव झलक के साथ जनभावनाओं और सामाजिक सौहार्द का अनुपम संगम देखने को मिला। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पौराणिक व देशभक्ति रचनाएँ, रंगारंग

admin

*राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम को नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों का मिला समर्थन*

admin