अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला गौतम बुद्ध नगर इकाई के द्वारा आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को विजय दिवस समारोह का आयोजन ए डब्ल्यू एच ओ गुरजिंदर विहार ग्रेटर नोएडा में किया गया विजय दिवस समारोह के चीफ गेस्ट 1971 वारियर आदरणीय कर्नल गर्ग साहब रहे समारोह के सभापति आदरणीय मेजर जनरल दिनेश शर्मा वीएसएम एबीएसएम रहे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुभेश भाटी कोषाध्यक्ष ऑर्डिनरी कैप्टन दान जिला सचिव श्याम सिंह छतरी जी तहसील प्रभारी कृष्ण वीर जी जिला प्रभारी नरोत्तम जी इन सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा आज दो ऐसे सदस्य हवलदार सोनू चौधरी वह सूबेदार राजकुमार शर्मा इन दोनों लोगों की भूमिका भी सराहनीय अकल्पनीय रही स्टेज का संचालन जिला महामंत्री अनिल कुमार शर्मा के द्वारा किया गया मीटिंग में मार्गदर्शन मेजर जनरल राजीव गुप्ता साहब का रहा संगठन में समस्त टीम ने बहुत अच्छा योगदान किया हमारी बड़ी बहन कमांडर तृप्ति दुबे मैडम का संगठन के प्रति स्नेह देखने और दिखाने योग्य रहा संगठन को कोई इतना प्यार दे सकता है यह तृप्ति मैडम के अंदर संपूर्ण रूप से दिखाई दिया इस प्रोग्राम मैं सबसे महत्वपूर्ण योगदान आदरणीय जिला अध्यक्ष मेजर कुंवर सुरेश राणा साहब का रहा जिन्होंने पूरे फंक्शन को ऑस्ट्रेलिया में बैठकर संपूर्ण रूप से ऑर्गेनाइज किया यह मेजर राणा साहब के प्रयासों का ही नतीजा था जिसमें लगभग 130 से 150 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया जो कि यह फंक्शन ग्रेटर नोएडा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद का सबसे एनर्जेटिक फंक्शन रहा मैं इस संगठन की फर्स्ट क्लास सफलता के लिए गौतम बुद्ध नगर की समस्त टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं व आदरणीय राणा साहब आदरणीय दिनेश शर्मा साहब आदरणीय राजीव गुप्ता साहब वह संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मैं उन सब लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन 20 लोगों ने यहां संगठन में आकर के अपनी नई जॉइनिंग कराई मैं समस्त संगठन को हृदय से बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं आप सभी का साधु बाद करता हूं धन्यवाद जिला महामंत्री अनिल कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष मेजर कुमार सुरेश राणा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुभेश भाटी कोसा अध्यक्ष कैप्टन दान सिंह पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला गौतम बुद्ध नगर