Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकसामाजिक

*चतुर्थ दिवस: विशाल योग शिविर, ग्रेटर नोएडा।* *योग~प्राणायाम से शरीर स्वस्थ बनेगा, आध्यात्म-मेडिटेशन से आत्मा को आनंद मिलेगा

*प्रेस विज्ञप्ति 30 मई 2025*

*चतुर्थ दिवस: विशाल योग शिविर, ग्रेटर नोएडा।*

*योग~प्राणायाम से शरीर स्वस्थ बनेगा, आध्यात्म-मेडिटेशन से आत्मा को आनंद मिलेगा!*

विशाल योग शिविर के चतुर्थ दिवस पर योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने शाहरवसियो की योग शिविर में उत्साहपूर्वक उपस्थिति पर खुसी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा शहरवासी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं ये अच्छी बात है लेकिन इसके साथ आपको संयमित जीवनशैली व खानपान को भी अपना चाहिए।
आज नित्य कराए जा रहे योग प्राणायाम के बाद विशेष योगनिद्रा-शवआसान का अभ्यास कराते हुए स्वामी जी ने बताया कि योग-प्राणायाम से आपके शरीर को अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति से आनंद मिलता है लेकिन मन और आत्मा को आनंद की प्राप्ति करानी है तो आपको ध्यान-मैडिटेशन-आध्यात्म को अपनाना होगा और दैनिक योग-प्राणायाम के साथ ध्यान, ॐ का जाप व योग निद्रा आदि करने से आपके मन-मस्तिष्क-शरीर व आत्मा को आनंद की प्राप्ति होगी।

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सैक्टर स्थित मॉडर्न स्कूल में चल रहे निःशुल्क विशाल योग शिविर का आज चौथा दिन था, महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज के सानिध्य में चल रहे इस योग शिविर में आज भी भारी संख्या में शहर व क्षेत्रवासियों उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली, शिविर 31 मई व 1 जून 2025 दोनो दिवस प्रातः 5 से 7 बजे तक चलेगा।
आयोजन समिति से वीरेश भाटी ने बताया की 1 जून को योग शिविर का समापन यज्ञ के साथ किया जाएगा जिसमे विशेष ओषधियों से युक्त समंगरी से आहुतियाँ दी जाएँगी जिससे वातावरण का शुद्धिकरण भी होगा।

आयोजन समिति की ओर से मच संचालन कर रहे विजेंद्र आर्य ने बताया कि भजनोपदेशक व विद्वान कुलदीप विद्यार्थी जी के सुंदर भजनों के साथ शिविर की दैनिक शुरुआत होने से अद्धभुत वातावरण बन रहा है व शाहरवसियो की पूरे 2 घंटे उपस्थिति से आयोजनकर्ता टीम गदगद है हम आशा करते है की योग-प्राणायाम-अध्यात्म के प्रति शाहरवसियो का ये उत्साह यू ही बना रहे, शहरवसियो के साथ कई गण्यमान्य लोगो ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया, नारीशक्ति की उपस्थिति भी अच्छे स्तर की बनी हुई है।

Related posts

*11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जनपद में 15 जून से 21 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है योग सप्ताह*

admin

सूरजपुर, बाराही मेला.2025 में महिलाओं के लिए मीना बाजार का आकर्षण

admin

*सीता स्वम्बर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर*

admin