*कॉन्क्लेव में ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और एक्सेस अरेबिया के बीच साइन हुआ एएमयू*
ग्रेटर नोएडा :
अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2025 का दूसरे दिन मंगलवार को आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के सभागार में आयोजित किया गया। कॉन्क्लेव का दूसरा दिन डिप्लोमेसी और डिप्लोमेट के नाम रहा। इस दौरान ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और एक्सेस अरेबिया की बीच एक एएमयू भी साइन किया गया। इसके एजेंडे का मुख्य विषय अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट सिटी के मानकों पर एक साथ आगे कार्य करने पर समझौता किया गया।
ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ आशीष गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर एक्वाडोर नई दिल्ली दूतावास के अम्बेसडर फर्नाडो बुचेली और रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के काउंसल ऑफ जनरल डॉ नीरज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरूआत की। इस मौके पर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के डीन अर्पित भारद्वाज समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। कॉन्क्लेव में मंगलवार का मुख्य एजेंडा डिप्लोमेसी पर आधारित था। इस दो देशों के डिप्लोमेट ने हिस्सा लिया। कॉन्क्लेव में ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और एक्सेस अरेबिया के बीच एक एएमयू साइन किया गया। इसके तहत दोनों के तरफ से कहा कि भारत में स्मार्ट सिटी को लेकर दोनों एक साथ मिलकर आगे काम करेंगे।ताकि स्मार्ट सिटी को आधुनिक सुविधाओं और तकनीक के साथ पर्यावरण क
वहीं गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के डीन अर्पित भारद्वाज ने अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में कहा कि यूनिवर्सिटी के सभागार में चर्चा के लिए कई देशों के डिप्लोमेट आये हैं। यह गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के लिए बड़े गर्व की बात है और यहां के छात्र छात्राओं को भी स्मार्ट सिटी को लेकर डिप्लोमेट के विचारों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।