दिनांक 27 जुलाई को महीपाल सिंह द्वारा रचित कहानी ‘पलटू की पलटन’का विमोचन डाक्टर महेश शर्मा जी (सांसद एवं अध्यक्ष -सासंद आवासीय समिति -भारत सरकार) द्वारा सेक्टर 35 नोएडा के सामुदायिक केंद्र में किया गया। महीपाल सिंह ने यह पुस्तक अपने बड़े भाई श्री एन पी सिंह ज़ी को उनके जन्मदिन पर समर्पित की ।विमोचन समारोह में श्रीमती विमला बाथम (पूर्व अध्यक्ष -उत्तर प्रदेश महिला आयोग), श्री एन पी सिंह ज़ी,श्री मदन चौहान जी ( पूर्व मंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार), श्री शैलेन्द्र कुमार भाटिया जी (आई ए एस -ए सी ओ यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण), श्री इंदु प्रकाश सिंह, श्री महेश चौहान (जिला अध्यक्ष -भाजपा),ठाकुर सुनील सिंह जी, इस्कान मंदिर से स्वामी बंशीधर जी, श्री विनोद शर्मा जी, श्री नरेंद्र वर्मा जी ( मुख्य कार्यपालिका अधिकारी डायमंड बुक्स), करण सिंह चौहान जी (पूर्व आईएएस), श्री बीएन सिंह (आईएएस) ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार’श्री विनय वर्मा जी, श्री अमित कुमार, माननीय विधायक उत्तर प्रदेश सरकार, श्री महेश सक्सेना जी महासचिव नोएडा लोकमंच, कैप्टन शिवराज सिंह , सुरेन्द्र नाहटा,श्री सुशील वेद, जमील अहमद, आदि मंचासीन हुए।मंच संचालन डॉ लीना चौहान ने किया।
डायमंड बुक्स द्वारा महीपाल सिंह की यह तीसरी पुस्तक प्रकाशित की गई है।
इस भव्य समारोह में शहर के तमाम लोगों ने श्री एन पी सिंह ज़ी को बधाई दी और कार्यक्रमोपरांत लंच किया।
कार्यक्रम में डाक्टर वी एस चौहान, डॉ वी के गुप्ता, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ अनिल चौहान, डॉ एस कुमार, रोहतास चौहान,मान सिंह चौहान,मनीष कुमार, अशोक श्रीवास्तव,आर एन श्रीवास्तव, भानुप्रताप सिंह, राम औतार सिंह, नरपाल सिंह, राकेश चौहान , श्री प्रेम सिंह ,एस पी चौहान व आर डब्ल्यू संगठन आदि समेत हजारों लोग उपस्थित हुए।
