Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

GNALSAR ने Trayambak & VIAdroit Law Firm के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर किए हस्ताक्षर – विधि शिक्षा में उद्योग-अकादमिक सहयोग की दिशा में एक अहम पहल।

GNALSAR ने Trayambak & VIAdroit Law Firm के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर किए हस्ताक्षर – विधि शिक्षा में उद्योग-अकादमिक सहयोग की दिशा में एक अहम पहल।

20 जून 2025 (शुक्रवार) को प्रोफेसर (डॉ.) अमित सिंह (प्राचार्य, GNALSAR) और सुश्री ईशा शर्मा (संस्थापक, Trayambak & VIAdroit) द्वारा इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर श्री राहुल अरोड़ा (GNALSAR से) एवं एडवोकेट विनायक त्यागी (मैनेजिंग पार्टनर, VIAdroit) भी उपस्थित रहे।

यह साझेदारी हमारे विधि छात्रों के लिए इंटर्नशिप, व्यावहारिक प्रशिक्षण, और व्यावसायिक विकास के लिए संरचित मार्ग प्रशस्त करेगी।

इस सहयोग का उद्देश्य कक्षा की पढ़ाई और वास्तविक कानूनी प्रैक्टिस के बीच की दूरी को कम करना है, जिससे छात्रों को सीधा अनुभव, विशेषज्ञ वकीलों से मेंटरशिप, और वर्तमान कानूनी मुद्दों की समझ प्राप्त हो सके।

यह GNALSAR के लिए गौरवपूर्ण क्षण है और हमारे छात्रों के लिए व्यावसायिक कौशल निर्माण एवं उद्योग के लिए तैयार बनने का एक विशाल अवसर! 🌟

#शिक्षा_से_प्रयोग_की_ओर #GNALSAR_का_गर्व

Related posts

भारत शिक्षा एक्सपो 2025 युवा सशक्तिकरण के लिए नए दृष्टिकोण के साथ हुआ भव्य उद्घाटन

admin

सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि पर ग्राम खाम्बी पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

admin

Let’s give a new generation the work skills they need

admin