Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCRसामाजिक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने आज “स्वर्गीय राजेश पायलट चौक” पर एकत्र होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग की। यह मांग इसलिए उठाई गई क्योंकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रांसपोर्ट की समस्या बहुत बड़ी है और इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने आज “स्वर्गीय राजेश पायलट चौक” पर एकत्र होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग की। यह मांग इसलिए उठाई गई क्योंकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रांसपोर्ट की समस्या बहुत बड़ी है और इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।

आज, लगभग 100 निवासियों ने
स्थानीय जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, सीईओ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एवम् माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाई कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्दी से जल्दी सिटी बस चलाई जाए, ताकि स्कूली बच्चे, महिलाएं और ऑफिस जाने वाले लोगों को राहत मिल सके।

इस मांग में सैनी, सुनपुरा, वेदपुरा, सादुल्लापुर, SKA, ATS, Amatra, महागुण मंत्रा 2, सेक्टर 10, मिल्कलच्छी, रोजा, गोल्डन वेली, सेक्टर 3, इरोज संपूर्णम, समृद्धि ग्रैंड, रॉयल नेक्स्ट, JM Florence, गैलेक्सी वेगा, ड्रीम वेली, हिमालय प्राइड आदि सोसाइटियों के लोग शामिल थे।

निवासियों ने मेट्रो के कार्य को शीघ्र शुरू करने और मेट्रो के चालू होने तक ग्रेनो वेस्ट में सिटी बसें चलाने की मांग की ताकि जाम से बदहाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मुक्ति मिल सके।
इस मांग में आज मुख्य रूप से राजेंद्र जी, सर्वेंद्र जी, प्रदीप जी और अन्य मौजूद रहे।

Related posts

शारदा यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

admin

इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित 19वें भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं एक्सेसरीज शो का उद्घाटन, बड़ी संख्या में विदेशी खरीदार, प्रदर्शक, व्यापार जगत के लोग, प्रेस एवं मीडिया की उपस्थिति रही

admin

गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा, ग्रेटर नोएडा द्वारा ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, सी आर आर मॉडर्न स्कूल एवं अपना स्कूल में गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

admin