Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न*

*डीएम वाॅर रूम गौतम बुद्ध नगर से*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न*

*पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारीगण*

*गौतम बुद्ध नगर 30 जुलाई, 2024*

जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण कराने एवं शासन द्वारा सैनिकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं का पात्र सैनिकों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों के द्वारा अपने जीवन के अहम पल देश सेवा के लिए समर्पित किए गए हैं, इसलिए हम लोगों का भी यह दायित्व बनता है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ किया जायें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक बंधुओं की जो भी समस्याएं आज प्राप्त हो रही हैं, उनका गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए संबंधित सैनिक बंधुओं को भी रिपोर्ट से अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं जैसे भूमि विकास, ग्राम की सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या, पुलिस, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार, स्वास्थ सेवाओं सम्बन्धी समस्या तथा अन्य समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों की आज जो समस्या प्राप्त हुयी है, उनका निस्तारण समयबद्धता के आधार पर करते हुये रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सैनिकों के हितार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए पात्र सैनिकों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने की कार्रवाई करें, ताकि जनपद का कोई भी पात्र सैनिक योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल द्वारा किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, एसीपी पुलिस मुख्यालय राजपाल सिंह, सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों व पूर्व सैनिकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

*परंपरा कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल एवं “लखपति एसएचजी दीदी की निर्यात क्षमता का विकास” थीम के साथ नोएडा हाट में 21 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक आयोजित होगा, सरस आजीविका मेला 2025*

admin

यीडा इलेवन ने ग्रेटर नॉएडा को क्रिकेट मैच में 34 रइलेवननों से हराया

admin