Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

*कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे हजारो दर्शक*श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 ग्रेटर नोएडा में मनाया गया ।

*कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे हजारो दर्शक*

श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 ग्रेटर नोएडा में मनाया गया ।

समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में कन्हैया मित्तल के भजन – में लाड़ला खाटू वाले का, सेठो के सेठ खाटू नरेश , भजन गायक शीतल पांडेय के भजनों पर हजारो दर्शकों ने श्यामकीर्तन का देर रात्रि तक आनंद लिया ।

कीर्तन में बाबा खाटूश्याम जी के मंदिर बनाने के लिए घोषणा करी गयी। जिसमे श्यामप्रेमियों द्वारा दान की भी घोषणा करी गयी।

खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व मंत्री मानवेन्द्र चौहान जी ने बाबा के दरबार से सभी को आशीर्वाद दिया।

श्यामकीर्तन का मंच संचालन श्री भगवान दीक्षित जी ने किया।

प्रोग्राम में यूपीसीडा ,पुलिस प्रशासन , यातायात विभाग, फायर विभाग व पत्रकार साथियों का विशेष सहयोग रहा।

मुकुल गोयल , आदित्य अग्रवाल , सुरेश गर्ग ,अंकित अग्रवाल , शुभम अग्रवाल , कपिल गुप्ता , विनय गुप्ता , विजय अग्रवाल, वैभव बंसल ,शुभम मांगलिक , गौरव अग्रवाल , बँटी अग्रवाल ,चेतन शर्मा, शुभम गोयल , सौरभ सिंघल, आधार जिंदल, विकास गर्ग, तरंग तायल, सौरभ अग्रवाल, मुकेश गोयल, पीयूष गर्ग, नवनीत अग्रवाल , सुमित गोयल, रोहित गोयल,आकाश गर्ग,गौतम गुप्ता ,प्रदीप अग्रवाल ,अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे ।

धन्यवाद

मुकुल गोयल

Related posts

आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में रामलीला मंचन आरती होने की शुरुवात से हुई और आज रामलीला मंचन पर राम रावण के युद्ध कुंभकरण को युद्ध में लड़ने के लिये निद्रा भंग करने में ढोल नगाड़े बजाकर उठाया जाता

admin

श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा दिुतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भूमि पूजन 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 ग्रेटर

admin

*श्री राम ने किया अहिल्या उद्धार पैर का स्पर्श पाकर शिला भी बन गई महिला*

admin