Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCR

किसानों की जेल से तत्काल रिहाई के संबंध में सौंपा ज्ञापन

किसानों की जेल से तत्काल रिहाई के संबंध में सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर
शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक आंदोलनरत किसानों की तुरंत रिहाई व 64 % अतिरिक्त मुआवजा व 10% भूखंड के संबंध में जिलाधिकारी मनीष वर्मा से वार्ता कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विवेकानंद मिश्रा को सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि गौतम बुध नगर के किसान पिछले लंबे समय से 64% अतिरिक्त मुआवजा एवं 10% भूखंड आवंटन की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा,नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण पर शांतिपूर्वक आंदोलन कर मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण अभी तक किसानों को अतिरिक्त मुआवजा एवं 10% प्लॉट नहीं मिले हैं किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक अपने आंदोलन के माध्यम से प्रदेश की सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने हेतु जीरो पॉइंट पर धरना दे रहे थे लेकिन गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने रात्रि में लगभग 42 किसानों को फिर जेल भेज दिया। प्रवीण भारतीय ने बताया कि शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन का प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी मनीष वर्मा से मिला व जल्द से जल्द किसानों की रिहाई सहित सभी समस्याओं के हल की बात कही जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द किसानों की रिहाई की बात कही। प्रवीण भारतीय ने बताया कि जिलाधिकारी से वार्ता कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी विवेकानंद मिश्रा को सौंपकर तत्काल सभी किसानों की रिहाई एवं गौतम बुद्ध नगर में पिछले कई वर्षों से किसानों की चली आ रही मांग 64% मुआवजा एवं 10% भूखंड की तत्काल आवंटित करने की मांग की।
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, बलराज हूंन, प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी, पिंटू मास्टर, एडवोकेट कपिल कसाना, प्रतीक नागर आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

ईपीसीएच ने मुरादाबाद में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान हस्तशिल्प क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे उठाए

admin

यूपीआईटीएस 2025 रोडशो का आयोजन नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार का निर्यात पर केंद्रित भव्य व्यापार शो का तीसरा संस्करण

admin

ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के विवेकानंद अध्ययन केंद्र और आंतरिक गुणवत्ता प्रशासन प्रकोष्ठ (IQAC) के संयुक्त तत्त्वावधान में अहिल्याबाई होलकर पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

admin