Bharat Vandan News
साहित्य

मानवता ने दम तोड़ा है, अब कश्मीरी घाटी में, लाशो के भी ढेर लगे हैं, अब कश्मीरी माटी में ! गूंज रही है चीखें डर की, मातम गहरा छाया है, भारत मां की अस्मत पर, फिर आतंकी साया है

मानवता ने दम तोड़ा है, अब कश्मीरी घाटी में,
लाशो के भी ढेर लगे हैं, अब कश्मीरी माटी में !
गूंज रही है चीखें डर की, मातम गहरा छाया है,
भारत मां की अस्मत पर, फिर आतंकी साया है !
लाल लहू का रंग चढ़ा है, फिर कश्मीरी घाटी को !
फिर आतंक ने जख्म दिए हैं, भारत मां की माटी को !
आतंकी नापाक चाल पर, भारत मां की आंखें नम !
कायरता की इस घटना से, मेरे भी सीने में गम !
कब तक रूधन मनाया जाए, मासूम की लाशों पर !
कब तक यू मौन रहा जाए, आश्वासन की आँसो पर !
नाम पूछ कर गोली मारी, धर्मनिरपेक्ष देश में !
हैवान भेड़िए खुले घूमते, इंसानों के भेष में !
नफरती बीज बोने वालों, एक दिन तो मर जाओगे,
कर लो लाख कोशिशें चाहे, जन्नत कभी ना पाओगे
अब तो निद्रा छोड़ो मोदी, मासूमों की चीखों से !!
कुछ तो समझो मोदीजी, इज़राइल की सीखों से !!
कब तक चुप्पी साधेंगे, शांति की अभिलाषा में !!
आतंकी से बात करो अब, इज़राइल की भाषा में !!
गद्दारों ने लहू बहाया, भारत मां के पूतों का !!
छलनी कर दो सीना उनका, डर देखें यमदूतों का !!
यदि कुत्ता पागल हो जाए तो, गोली मारी जाती है !
इस्लामी आतंक को क्यों, माफी दे दी जाती है !!
भारत मां के लाल जगो, आंखें लाल दिखाओ तुम !!
प्रतिशोधों की जलती ज्वाला, दुश्मन के सर लाओ तुम !!
समय नहीं अब शेष बचा है, शांति और भाईचारे का !
कर दो खंडन हिंदू मुस्लिम, भाई भाई के नारे का !!
हमने देखा धैर्य बहुत, अब तो क्रोध की होगी पूजा !
घाटी में बस एक तिरंगा, और दिखे ना कोई दूजा !!
जो नाम जपे नापाक पाक का, वो जिंदा ना छोड़ा जाए !!
जिसने गया काफिर काफिर, उसका भी मुंह तोड़ा जाए !!
भारत मां की भूमि पर, बस राष्ट्र धर्म के नारे हों !!
जिन वीरों ने दी कुर्बानी, वह सब देव हमारे हों !!
तुमको दिखती महंगी दालें, महंगे दूध और आटा है !
मैं देखूं सत्ताइस मौत पर, दिल्ली में सन्नाटा है !!
कब तक मारोगे दुश्मन को, बस निंदा की बोली से !
आतंकवाद को उत्तर दो , अब बंदूक की गोली से !!
निर्मित शर्मा

Related posts

दिल्ली, देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज का 12वां वार्षिकोत्सव 15 दिसंबर रविवार को हिंदी भवन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

admin

गौतमबुद्धनगर की “मानस अवलोकन संस्था (कलुपुरा)” ने मनायी गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती।

admin

उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आजमगढ़ तथा शालिनी साहित्य सृजन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नगर के प्रतिष्ठित धर्मशाला मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में होली मिलन समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन

admin