Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

मुख्य अभियंता से मिल की बिजली चोरी और विभाग के अधिकारीयों की शिकायत श्री सनातन धर्म ट्रस्ट ,रोहिल्लापुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

मुख्य अभियंता से मिल की बिजली चोरी और विभाग के अधिकारीयों की शिकायत
श्री सनातन धर्म ट्रस्ट ,रोहिल्लापुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
नॉएडा – शहर में बिजली चोरी एवं बिजली विभाग के कुछ अधिकारीयों की मिलीभगत के सम्बन्ध में एक प्रतिनिधिमंडल शहर के मुख्य अभियंता श्री हरीश बंसल से मिला , इस दौरान उन्होंने ग्राम रोहिल्लापुर , सेक्टर 132 , नॉएडा के मंदिर में बिजली चोरी सम्बन्धी एक प्रार्थना पत्र की जानकारी साझा की जो ट्रस्ट द्वारा 21 /06 /2024 को एसडीओ महोदय , विद्युत् वितरण खंड ,पंचम ,नॉएडा सेक्टर 108 को रिसीव करवाया था जिसकी प्रतिलिपि एक्शन (अधिशाषी अभियंता ) सेक्टर 20 को भी रिसीव करवाई गई थी , किन्तु आजतक भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी , नोवरा अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के कोशाध्यक्ष्य श्री रंजन तोमर एवं श्री गौरव तोमर ने एक ज्ञापन इस बाबत चीफ को सौंपा।

 

बिजली चोरी कर अवैध रूप से कब्ज़ा किये हुए पूर्व पुजारी के साथ हुए कुछ अधिकारी
बार बार अपने सेक्टर 132 में स्थित बिजली घर के अधिकारीयों से निवेदन के बाद भी उन्होंने आँखे मूंदी हुई हैं , पैसे लेकर , गैरकानूनी रूप से, बिजली का कनेक्शन भी मंदिर पर देने की तैयारी भी यह कर्मचारी और अधीनस्त अधिकारी कर रहे हैं , जबकि मंदिर प्रांगण के एक हिस्से पर मंदिर का पूर्व पुजारी कब्ज़ा जमाये हुए है , श्री सनातन धर्म ट्रस्ट पहले ही उसे मंदिर के पुजारी के पद से पदच्युत कर चुका है , श्री सनातन धर्म ट्रस्ट द्वारा इस बाबत पत्र विभाग को पहले ही दे दिया गया है। मंदिर ग्राम समाज की ज़मीन में बना हुआ है वहां प्राइवेट मीटर कनेक्शन नहीं दिया जा सकता।

योगी राज का दे रहे हवाला , मंदिर नहीं बनने दे रहा पूर्व पुजारी
देश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का हवाला देकर अधिकारी कोई भी एक्शन लेने से बच रहे हैं , जबकि इससे उल्टा सरकार बदनाम हो रही है , क्यूंकि योगीजी के सख्त आदेश हैं के बिजली चोरी और अवैध कब्जेदारों पर कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए। मंदिर का पूर्व पुजारी मंदिर प्रांगण पर कब्ज़ा जमाये हुए है और श्री सनातन धर्म ट्रस्ट को नया मंदिर बनाने से रोक रहा है। जिसके कारण जर्जर हुए मंदिर की ईमारत कभी भी गिर सकती है। ऐसे में अधिकारीयों को स्वयं फैसला लेना है की सरकार के हित में मंदिर बनाना है या कब्ज़े करवाना।

मुख्य अभियंता ने दिया आश्वासन
मुख्य अभियंता श्री हरीश बंसल ने ट्रस्ट को आश्वासन दिया है की सम्बंधित अधिकारीयों पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जायेगा एवं मंदिर प्रांगण में बिजली चोरी के मामले में कमिटी गठित कर ,विजिलेंस को जांच भेजी जायेगी एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

*10 नव, ग्रेनो, गुरुद्वारा कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी की 555 वी जयंती को धूम धाम से मनाने को लेकर नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया।*

admin

*लंका दहन से लंका में मची हा हा कार*श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की लीला मंचन गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के अतिथि अजित डोला पीताम्बर शर्मा ब्रमपाल नागर रामशरण नागर व मुख्य प्रायोजक मूलचन्द शर्मा जी

admin

हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित

admin