*नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 शुरू, गायत्री स्थापना से हुई शुरुआत*
10 जनवरी, शनिवार को नई दिल्ली पुस्तक मेला 2026 का उद्घाटन हो गया। इस दौरान पुस्तक मेले में अखिल विश्व गायत्री परिवार के बुक स्टॉल पर खास भीड़ देखने को मिली। बुक स्टॉल का उद्घाटन आदिशक्ति माता गायत्री की स्थापना और पूजा करके किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार बुक स्टॉल के उद्घाटन सत्र में शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार के प्रतिनिधि और चेतना केंद्र नोएडा के व्यवस्थापक श्रीमान योगेश शर्मा जी सहित गायत्री परिवार के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान योगेश शर्मा जी ने बताया कि इस बार अखिल विश्व गायत्री परिवार का बुक स्टॉल विशेष पुस्तकों के साथ लगाया गया है। यह वर्ष 2026 गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की साधना, शांतिकुंज हरिद्वार में अखंड ज्योति की स्थापना और वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के जन्म का शताब्दी वर्ष है। इस मौके पर इस बार विश्व पुस्तक मेले में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से प्रकाशित होने वाले सभी पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है। इन पुस्तकों में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित 3200 से अधिक पुस्तकों के विषय भी शामिल है। इसके अलावा अन्य विषयों में अखिल विश्व गायत्री परिवार के वर्तमान संचालक परम आदरणीय श्रद्धेय प्रणव पंड्या और शैली जीजी द्वारा लिखित किताबें भी उपलब्ध कराई गई है।

