Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

दिनांक 17 मई 2025 *ननहक फाउंडेशन* ने मातृ दिवस के अवसर पर आज ग्रेटर नोएडा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित

दिनांक 17 मई 2025 *ननहक फाउंडेशन* ने मातृ दिवस के अवसर पर आज ग्रेटर नोएडा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें हमारे बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर मैं सर्वांगीण मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों की माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर, फाउंडेशन ने माताओं के साथ बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया, जैसे कि कला प्रदर्शन, खेल और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम एवं हर एक माता से उनके बच्चों के बारे मैं जानकारी का आदान-प्रदान|

*कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:*

– *मातृ सम्मान समारोह*: माताओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उनके योगदान और त्याग को सराहा गया।
– *बच्चों की गतिविधियाँ*: बच्चों ने अपनी माताओं के लिए बनाए गए कार्ड, और अन्य उपहार का प्रदर्शन किया।
– *स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता* कम साधन में भी स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखा जाए इसकी आवश्यक जानकारी माता एवं बच्चों को उपलब्ध कराई गई
– *प्रेम प्रदर्शन*
बच्चों ने अपनी बनाए हुए कार्ड,,स्वरचित कविता एवं शेरो- शायरी बड़े प्यार एवं मनयोग से हमारी देखरेख में अपनी अपनी मां को प्रस्तुत किया|
नन्हक फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में हमारी टीम ने माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी काम किया। फाउंडेशन की यह पहल माताओं और बच्चों के बीच के बंधन को मजबूत करने में मदद करे* *अनमोल पल*
फाउंडेशन से मिल रहे सहयोग (जैसे पाठ्य सामग्री किताबें, खाने पीने की व्यवस्था ड्रेस और जूते आदि ) की चर्चा करते हुए कुछ महिलाएं इतनी भावुक हो गई कि उनके आंखों से आंसू निकलने लगे और उनका बोलना काफी मुश्किल हो गया |
*हमेशा साथ रहने का विश्वास*
हमारे केंद्र के वरिष्ठ शिक्षक एवं ननहक फाउंडेशन के मुख्य स्तंभ श्री एस.पी. गर्ग सर ने सभी माता से यह वादा लिया कि आप भी प्रतिदिन इनके साथ कुछ समय जरूर बिताएंगे ताकि यह अपनी काम पूरे कर सके, तभी हम अपनी अभियान को सफल बना पाएंगे||
सभी ने साथ मिलकर अल्पाहार का आनंद उठाया|
धन्यवाद
*साधना सिन्हा*
संस्थापक एवं
टीम NANHAK FOUNDATION नंहक फाउंडेशन ( रेजि.)
92781 40515

Related posts

शनिवार 28 सितंबर को भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अंतरविद्यालय स्तर पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया गया।

admin

प्रोफेसर डॉ विनोद नागर को मिला शौर्य सम्मान अवार्ड 2025

admin

आई आई पी पी टी कालेज ने “शिक्षक सम्मान समारोह” का किया भव्य आयोजन।

admin