Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

परी चैक को चमकाने में जुटा ग्रेनो प्राधिकरण ————————– –साफ-सफाई, हरियाली, रिपेयर व लाइटिंग का कार्य चल रहा –ओएसडी गुंजा सिंह ने लिया जायजा, कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश

प्रेस विज्ञप्ति–ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण–26–जून–2025
———————————-
परी चैक को चमकाने में जुटा ग्रेनो प्राधिकरण
————————–
–साफ-सफाई, हरियाली, रिपेयर व लाइटिंग का कार्य चल रहा
–ओएसडी गुंजा सिंह ने लिया जायजा, कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश
——————————————
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की खास पहचान परी चौक को चमकाने का कार्य तेजी से चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी गुंजा सिंह परी चैक पर चल रहे कार्यों की निगरानी नियमित रूप से कर रहीं हैं। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने परी चैक पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि परी चौक पर लगीं परियों को रिपेयर करने के साथ ही साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का कार्य कराया जा रहा है। आसपास पेड़ों की छंटाई की जा रही है। परी चौक पर फाउंटेन को दुरुस्त किया जा रहा है। आसपास की ग्रीन बेल्ट की सफाई की जा रही है। गोलचक्कर पर नई घास भी लग रही है। लाइटिंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इन कार्यों को एक माह के भीतर संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं। ओएसडी के दौरे के समय उद्यान विभाग के प्रभारी पीपी मिश्रा भी मौजूद रहे।
———

Related posts

आनंद सरपंच बने भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संगठन मंत्री

admin

राष्ट्रचिंतना की 24 वीं गोष्ठी gniot के सभागार में आयोजित की गई।

admin

डोर टू डोर कूडा कलेक्शन चार्ज के विरोध में उतरी फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज विरोध में सौंपा ज्ञापन

admin