Bharat Vandan News
Image default
साहित्य

पुस्तक “सम्मा सती-द राइट माइंडफुलनेस” का विमोचन –ग्रेनो प्राधिकरण के प्रबंधक डॉ केएम चौधरी ने लिखी है यह पुस्तक

पुस्तक “सम्मा सती-द राइट माइंडफुलनेस” का विमोचन
–ग्रेनो प्राधिकरण के प्रबंधक डॉ केएम चौधरी ने लिखी है यह पुस्तक
————-
ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक के पद पर तैनात डॉ० कमलेश मणि चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक “सम्मा सती-द राइट माइंडफुलनेस” का हिंदी भवन, दिल्ली के ऑडिटोरियम में रविवार को हुआ। पुस्तक का विमोचन विश्व विख्यात प्रखर राष्ट्रवादी वीर रस के कवि डॉ० हरिओम पवार ने किया। साहित्य प्रेमी मंडल संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में पुस्तक का विमोचन करते हुए डॉ हरिओम पावर ने कहा कि डॉ कमलेश चौधरी की पुस्तक आध्यात्मिक जागरूकता की दिशा में एक उत्कृष्ट प्रयास है । मंच पर आसीन देश के अनेक वरिष्ठ एवं दिग्गज कवियों , पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे , डॉ० विष्णु सक्सेना, डॉ० प्रवीण शुक्ल, डॉ बृजेश श्रीवास्तव, डॉ कीर्ति काले ने भी “सम्मा सती-द राइट माइंडफुलनेस” पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक में जीवन को सजगता से जीने के तरीकों को बहुत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया हैं। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली विधानसभा के स्पीकर बृजेन्द्र गुप्ता तथा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी उपस्थित रहे। इस दौरान हाल में मौजूद श्रोतागणों ने ताली बजाकर डॉ कमलेश चौधरी का उत्साह बढ़ाया। “सम्मा सती-द राइट माइंडफुलनेस” सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे आमेजन, फ्लिपकार्ट, किंडल आदि से प्राप्त की जा सकती है।
——

Related posts

कल दिनांक04-09-24 को हिंदी साहित्य भारती अंतरराष्ट्रीय मेरठ क्षेत्र(प्रान्त) की गूगल मीट पर ऑनलाइन एक बैठक की गई।कार्य कारिणी की घोषणा इसका मुख्य एजेंडा था,मेरठ प्रान्त की कार्यकारिणी में कुल 31 पदाधिकारियों की घोषणा हुई,जो कि मेरठ प्रान्त के 14 शासकीय जिलों के साहित्यकार एवं हिंदी सेवी हैं।

admin

गौतमबुद्धनगर की “मानस अवलोकन संस्था (कलुपुरा)” ने मनायी गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती।

admin

चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने क्षेत्र की प्रतिभाओं किया सम्मानित

admin