Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकसामाजिक

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मुखारविंद से भगवान की दिव्य शक्तियों का
एवं जीवन की लीलाओं का वर्णन किया
आज के कथा के परीक्षित रहे अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ज्योति शर्मा , नंदकिशोर शर्मा राजा रानी, विवेक लाल , सलोनी भगवती प्रसाद, दिनेश शर्मा, धीरज चौधरी, राजेश्वरी, हेमंत, राज गर्ग, धर्मेंद्र बालियान एवं रामलाल वृद्ध आश्रम के वृद्ध माता-पिता एवं भक्त जनों की आंखें भगवान की लीलाओं को लीलाओं के वर्णन
1.माता-पिता की प्रेरणा
2.ध्रुव के चरित्र के बारे में वर्णन 3.प्रियव्रत चरित्र एवं उत्तम व्रत चरित्र
4.भरत जी का चरित्र का वर्णन इससे देश का नाम उनके नाम पर भारत पड़ा
5.अजनाभ खंड
6. नरको का वर्णन (व्यक्ति जैसे कर्म करता है वैसे फल प्राप्त होता है)
7. अजामिल उपाख्यान (ठाकुर जी के नाम संकेतन के बारे में बताया )
8.प्रहलाद चरित्र का वर्णन

Related posts

*जनपद के पात्र दिव्यांगजन निःशुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आनलाईन पोर्टल पर कर सकते आवेदन*

admin

पतंजलि इंडस्ट्रियल पार्क के भूमि पूजन समारोह का आयोजन प्लॉट-01, सेक्टर 24, यीडा में किया गया, जिससे इस औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्यों की आधिकारिक शुरुआत

admin

स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में “साईकिल रैली द्वारा तिरंगा यात्रा” का आयोजन। गलगोटियास विश्वविद्यालय और जे०पी० इन्टरनेशनल स्कूल के एनसीसी कैडेट ने साइकि रैली से निकाली 40 किलोमीटर लम्बी “तिरंगा यात्रा”।

admin