Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकसामाजिक

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मुखारविंद से भगवान की दिव्य शक्तियों का
एवं जीवन की लीलाओं का वर्णन किया
आज के कथा के परीक्षित रहे अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ज्योति शर्मा , नंदकिशोर शर्मा राजा रानी, विवेक लाल , सलोनी भगवती प्रसाद, दिनेश शर्मा, धीरज चौधरी, राजेश्वरी, हेमंत, राज गर्ग, धर्मेंद्र बालियान एवं रामलाल वृद्ध आश्रम के वृद्ध माता-पिता एवं भक्त जनों की आंखें भगवान की लीलाओं को लीलाओं के वर्णन
1.माता-पिता की प्रेरणा
2.ध्रुव के चरित्र के बारे में वर्णन 3.प्रियव्रत चरित्र एवं उत्तम व्रत चरित्र
4.भरत जी का चरित्र का वर्णन इससे देश का नाम उनके नाम पर भारत पड़ा
5.अजनाभ खंड
6. नरको का वर्णन (व्यक्ति जैसे कर्म करता है वैसे फल प्राप्त होता है)
7. अजामिल उपाख्यान (ठाकुर जी के नाम संकेतन के बारे में बताया )
8.प्रहलाद चरित्र का वर्णन

Related posts

परी चैक को चमकाने में जुटा ग्रेनो प्राधिकरण ————————– –साफ-सफाई, हरियाली, रिपेयर व लाइटिंग का कार्य चल रहा –ओएसडी गुंजा सिंह ने लिया जायजा, कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश

admin

आर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में वृक्षारोपण में पहुँचे कैलाश ग्रुप ऑफ़ हास्पिटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा।

admin

*”दनकौर स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज में ‘महाकवि कालिदास पुस्तकालय’ का जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह और यमुना प्राधिकरण के सीईओ की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन”*

admin