*सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए चुनाव की घोषणा 17 नवंबर को नामांकन 24 नवंबर को मतदान*
आज दिनांक 10/ 11/ 2024 को आर डब्लू ए डेल्टा टू चुनाव कमेटी की मीटिंग अध्यक्ष उमेश भाटी देवटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई
*1* – उपाध्यक्ष व सहसचिव पर चुनाव कर लिया जाए या नहीं इस पर चर्चा हुई जो तय हुआ सर्वसमिति से निर्णय लिया गया की चुनाव होना चाहिए अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सह सचिव सहित कुल पाच पदों पर चुनाव होगा
*2* – *सर्वसम्मति से चुनाव तारीख कार्यक्रम घोषित*
१ – *पुरानी मतदाता सूची प्रकाशन* – 11/11/2024
२ – *नई वोट बनवाने की तिथि* – 11/11/2024 से 14/11/2024 तक
३ – *वोट वेरीफिकेशन* – 14/11/2024 से 16/11/2024 तक
४ – *चुनाव नॉमिनेशन* – 17/11/2024 – समय -12pm to 3pm
५ – *नाम वापसी* – 18/11/2024 – समय – 10am to 12pm
६ – *उम्मीदवारो की घोषणा की तिथि*: 18-11-2024
७ – .*मतदान की तिथि* : 24-11-2024 समय 9:00AM
से 4:00 PM तक
८ – .*मतगणना की तिथि* : 24-11-2024 समय: 4:30 PM के बाद
९ .*विजयी प्रत्याशियों की घोषणा* : 24-11-2024
– *यह सभी फैसले सर्व समिति से चुनाव कमेटी द्वारा लिए गए*
*चुनाव कमेटी अध्यक्ष /अधिकारी*
(*उमेश भाटी एडवोकेट* )
*नोट*– विजयी प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव कमेटी द्वारा की जाएगी