Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकदिल्ली NCR

श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा दिुतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भूमि पूजन 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 ग्रेटर

*श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का हुआ भूमि पूजन*

श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा दिुतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भूमि पूजन 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 ग्रेटर नोएडा में हवन पूजा के साथ विधिविधान से किया गया।

समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को शाम 5 बजे से सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 में भव्य रूप से मनाया जायेगा।

संस्था से मुकुल गोयल, आदित्य अग्रवाल , सुरेश गर्ग , अंकित अग्रवाल, विनय गुप्ता, विजय अग्रवाल, कपिल गुप्ता, विकास गर्ग, शुभम् मांगलिक, शुभम् अग्रवाल, आधार जिंदल, चेतन शर्मा, कपिल गर्ग, अनुज सिंघल,शुभम् गोयल, तरंग तायल, सौरभ गर्ग, आकाश गर्ग, पीयूष गर्ग , पंकज अग्रवाल,सौरभ सिंहल, रोहित गोयल, सौरभ अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

भूमि पूजन कार्यक्रम मे सरदार अजय अग्रवाल, मनोज गर्ग, राकेश सिंघल, आशीष गुप्ता, वीजेंद्र सिंह आर्य, सौरभ बंसल, सरदार मनजीत सिंह, ओमप्रकाश अग्रवाल, विकास गर्ग, कुलदीप शर्मा, हरेंद्र भाटी, कमल सिंह आर्य, वीरेश भाटी, रवि शर्मा, बजरंग गोयल , अरुण गुप्ता, के के शर्मा, विनोद कसाना, अमित गोयल, जी पी गोस्वामी, राहुल नंबरदार, व् सभी सामाजिक संस्था व शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

धन्यवाद

मुकुल गोयल
अध्यक्ष
🙏🙏🙏

Related posts

“बायोमेडिकल साइंस और स्वास्थ्य सेवा में हालिया नवाचार सतत विकास के लिए” विषय पर गलगोटियाज विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन.

admin

हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित

admin

ईपीसीएच ने मुरादाबाद में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान हस्तशिल्प क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे उठाए

admin