Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

स्मार्ट इंडिया हैकाथन स्टार्टअप भारत की नींव रखेगा: केडी अग्रवाल गलगोटिया विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप को शिक्षा के इकोसिस्टम से जुड़ा।

1. स्मार्ट इंडिया हैकाथन स्टार्टअप भारत की नींव रखेगा: केडी अग्रवाल गलगोटिया विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप को शिक्षा के इकोसिस्टम से जुड़ा।

2. स्मार्ट इंडिया हैकाथन से बनेगा स्टार्टअप इंडिया: केडी अग्रवाल गलगोटिया विश्वविद्यालय को स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने वाला एजुकेशन इकोसिस्टम।

मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने “स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024” के सफल आयोजन के लिये गलगोटिया विश्वविद्यालय को और सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि आज देश का युवा नवाचार के माध्यम से अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान करके नये नये कीर्तिमानों की स्थापना कर रहा है। इसलिए आज पूरी दुनिया भारत की प्रतिभाओं का सम्मान कर रही है।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 (SIH-2024) का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश भर के 51 संस्थानों में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देने के साथ ही साथ राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान के लिए युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य के साथ किया गया।
गलगोटिया विश्वविद्यालय के परिसर में इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम में 9 राज्यों से लगभग 300 छात्रों की 40 टीमें ने भाग लिया। जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), जल शक्ति मंत्रालय
और राष्ट्रीय आपदा निवारक बल (NDRF) के द्वारा दी गई 7 समस्याओं को नवाचार और तकनीक की सहायता से हल करने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी। उन्होंने अपनी इस ज़िम्मेदारी को बहुत ही ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा किया।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन माननीय प्रधानमंत्री जी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस आयोजन के जरिए भारतीय युवा स्वास्थ्य सेवा, आपूर्ति श्रृंखला एवं लॉजिस्टिक्स,स्मार्ट टेक्नोलॉजी, विरासत एवं संस्कृति, शिक्षा एवं कौशल विकास, जल, कृषि एवं खाद्य, और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र की समस्या और आने वाली चुनौतियों का नवाचारी समाधान लेकर अवश्य ही सामने आएँगे। और आपके कठिन परिश्रम से विकसित भारत 2047 का हमारा सपना अवश्य ही पूरा होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये मैं गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुनील गलगोटिया जी का, सीईओ श्री ध्रुव गलगोटिया जी का ह्रदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा निवारक बल (NDRF) के द्वारा दी गई 7 समस्याओं को नवाचार और तकनीक की सहायता से हल करने वाली 40 टीमों में से 12 टीमों को विजयी घोषित किया गया। जिसमें ब्लॉक चैन और साइबर सिक्योरिटी पर काम करने वाली टीम को एक लाख का पुरस्कार और डिज़ास्टर मैनेजमेंट काम करने वाली दो टीमों को पचास-पचास हज़ार का पुरस्कार, स्मार्ट ऑटोमेशन पर काम करने वाली दो टीमों को एक-एक लाख का पुरस्कार, क्लीन और ग्रीन टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली दो टीमों को एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार, मिसलेनियस पर काम करने वाली दो टीमों को एक-एक लाख का पुरस्कार, रोबोटिक और ड्रोन्स पर काम करने वाली दो टीमों को एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार और एक टीम को गलगोटिया विश्वविद्यालय द्वारा पच्चीस हज़ार रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

गलगोटिया विश्वविद्यालय की डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन आराधना गलगोटिया ने माननीय मंत्री जी को स्मृति चिह्न और गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप कड़ी मेहनत करके पूरे विश्व के कल्याण के लिये नये नये अविष्कारों की संरचना करें।
उन्होंने छात्रों को अपने कौशल को लगातार सुधारने के लिए प्रेरित किया और SIH जैसे कार्यक्रमों की भूमिका को अकादमिक और उद्योग के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण बताया।

पुरस्कार वितरण के समारोह में
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नवाचार प्रकोष्ठ की अधिकारी श्रीमति सेल्वारानी और
गलगोटिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा० के० मल्लिकार्जन बाबू और अमित ग्रोवर, पूर्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-सेल्स, केल्टन टेक प्राइवेट लिमिटेड, नोडल सेंटर प्रमुख, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, उदयन मौर्य, पूर्व-शिक्षा मंत्रालय नवाचार प्रकोष्ठ एवं नोडल सेंटर प्रमुख और गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डा० अवधेस कुमार, कुलसचिव डा० नितिन गौड, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की नौडल ऑफ़िसर डा० मीनाक्षी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भगवत प्रसाद शर्मा
9582782650
पीआरओ/मीडिया कार्यकारी
गलगोटिया यूनिवर्सिटी
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश

Related posts

*यशोधरा शिक्षा सेवा (YSS) द्वारा “आगाज़” कार्यक्रम का सफल आयोजन*

admin

गलगोटियास विश्वविद्यालय ने यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो 2024 में अनोखी छात्र-नेतृत्व वाली प्रदर्शनी के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी पुरस्कार जीता

admin

(आईएसआई ई इन्डिया) ने गलगोटियास विश्वविद्यालय में इंडियन कार्टिंग रेस और फॉर्मूला इम्पीरियल 2024 का आयोजन किया।

admin