*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से*
*उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में गोद भराई, अन्नप्राशन कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न*
*माननीय अध्यक्ष द्वारा नवजात शिशुओं की माता को बेबी किट की गई वितरित*
*माननीय अध्यक्ष ने आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग किया संवाद*
*माननीय अध्यक्ष ने पोषण अभियान को सफल बनाने में आम जनमानस से की सहयोग की अपील*
*जनपद में महिला एवं बाल विकास से संबंधित कार्यक्रमों को प्रमुखता से किया जाए संचालित : माननीय अध्यक्ष*
*माननीय अध्यक्ष ने अपना घर आश्रम, जिला महिला बंदी गृह एवं आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम का भी किया स्थलीय निरीक्षण*
*गौतम बुद्ध नगर 04 जुलाई 2025*
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज आंगनबाड़ी केंद्र छलेरा विकासखंड बिसरख नोएडा में गोद भराई, अन्नप्राशन एवं बेबी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके द्वारा VHSND सत्र (Village Health Sanitation & Nutrition Day) में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की और साथ ही उन्हें पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। साथ ही छोटे बच्चों का अन्नप्राशन कराते हुए पोषण युक्त आहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट भी वितरित की गई।
माननीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम के उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में इनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की और समाज के प्रत्येक वर्ग से पोषण अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम के उपरांत माननीय अध्यक्ष ने अपना घर आश्रम, जिला महिला बंदी गृह तथा आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम का स्थलीय निरीक्षण भी किया। अपना घर आश्रम व जिला महिला बंदी गृह में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सुविधाएं सुदृढ़, सुरक्षित और संवेदनशील रूप से संचालित हों।
इसके पश्चात उन्होंने नोएडा सी-5, सेक्टर-55 स्थित आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम का भ्रमण किया, जहां उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात कर उनके परिवारजनों से संवाद किया। उन्होंने आग्रह किया कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्वक अपने साथ रखने के लिए परिवार आगे आएं।
माननीय अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान ने आश्रम परिसर, कैंटीन और स्टाफ व्यवस्था की भी बारीकी से जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानवता के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को कदापि बर्दाश्त न किया जाए। कोई भी लापरवाही संज्ञान में आने पर तत्काल दोषियों के विरुद्ध विभागीय जांच उपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, महिला थाना अध्यक्ष संदीपा चौधरी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।