Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

“उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ हैं, जनपद में किसानों के आंदोलन के बाद बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह”*

*”उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ हैं, जनपद में किसानों के आंदोलन के बाद बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह”*

यद्यपि, किसानों को आज सड़कों पर आना पड़ा, जिसकी वजह तत्कालीन, वो सरकारें थी, जिनकी नीतियां किसानों की जमीन हड़पने की रही और आज जिन समस्याओं के लिए भी किसान सड़कों पर आंदोलनरत हैं, वह सभी पुरानी सरकारों की ही देन है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार, कोई ऐसा काम नहीं करेगी, जो किसानों के वाजिब हकों को मारने वाला हो।
जैसा कि आपको ज्ञात ही है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में विगत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसान आन्दोलनरत थे, जिसमें किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा और नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए पांच सदस्य एक समिति का गठन होने के बाद सभी किसान संगठनों ने कई दिनों बाद, इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। उसी क्रम में आज दिनांक 06 दिसंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के अध्यक्ष श्री श्यौराज सिंह तथा भारतीय किसान यूनियन भानू आदि कई संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से रबूपुरा स्थित आवास पर मुलाकात की और अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी विधायक जेवर श्री धीरेन्द्र सिंह को सौंपा।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि *”किसानों की समस्याओं से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को शीघ्र अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन अधिकारियों के भी पोल खोली जाएगी, जो उत्तर प्रदेश सरकार को गुमराह करते हैं।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों से आगे कहा कि *”किसानों के उनके वाजिब हक दिलवाए जाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। आपकी सभी जायज मांगो को पूरा कराया जाएगा।”*

Related posts

उपरोक्त संदेश के साथ जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह का कार्यालय हुआ पेपरलेस, पहला पत्र देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भेजा गया।

admin

*”जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होने से व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता, जेवर क्षेत्र के किसानों ने की थी ज़ेवर विधायक से मांग”* जैसा की विदित ही है कि जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, लेकिन किसानों की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों को गुमराह कर, उन्हें कार्यालयों से टरकाया जा रहा था। इसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिनांक 12 जुलाई 2024 को किसानों की निरंतर आ रही शिकायतों को देखते हुए, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को एक पत्र लिखते हुए, वार्ता भी की थी। इसके बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया है। अब किसानों को कोई गुमराह नहीं कर पाएगा। किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होगा, जिसे ग्राम, तहसील और जिले की वेबसाईट पर सार्वजनिक किया जाएगा। इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि *”किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। कार्यालयों में किसानों को परेशानी से बचाने के लिए, यह निर्णय लिया गया है। अब गांव का प्रत्येक किसान जान पाएगा कि उसकी और इसके पड़ोसी की संपत्ति का क्या मूल्यांकन किया गया है, इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।”* जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर को भेजे गए पत्र की छायाप्रति सुलभ संदर्भ हेतु प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।

admin

*सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के ‘एक्सपोनेंशियल ग्रोथ’ के लिए ‘मोदी लॉ’ पर फोकस करे दुनियाः ग्लोबल लीडर्स*

admin