*विशाल निःशुल्क योग शिविर, ग्रेटर नोएडा।*
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आज विशाल योग शिविर की आयोजक टीम ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया ओर विस्तार से कार्यक्रम से सम्बंधित सूचना साँझा की महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि कर्मवीर जी महाराज के सानिध्य में इस योग शिविर का आयोजन 27 मई 2025 से 1 जून 2025 तक प्रातःकाल 5 से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसका स्थान मॉर्डन स्कूल डेल्टा-1 रहेगा, योग शिविर में आजकल की अव्यस्थित जीवन शैली व वातावरण में व्याप्त प्रदूषण के कारण हो रहे रोगों से मुक्ति पाने व मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में उपयोगी योगासन व प्रणायाम कराए जाएँगे, सायकल में 4~7 बजे तक आर्यदीप पब्लिक स्कूल गामा-2 में स्वामी जी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा ।
प्रत्येक वर्ष की भाँति कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए आयोजक समिति से बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि योग शिविर के लिए सभी व्यवथाए कर ली गईं हैं और इस बार का योगशिविर भव्य व विशाल होने जा रहा है।
रामलीला कमैटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जी ने कहा कि पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निवासियों को इस योग शिविर का लाभ उठाकर अपने मन-मस्तिष्क को स्वस्थ बनाना चाहिए, ग्रेटर नोएडा RWA अध्यक्ष देवेंद्र टाईगर ने कहा कि शहर के सभी सेक्टरों की RWA टीम इस योगशिविर मे सादर आमंत्रित हैं और बढ़चढ़कर इसमें भाग लें।
वीरेश भाटी, चमन शास्त्री व सतेंद्र नागर आर्यबन्धु ने पत्रकार बंधुओं के माध्यम से शाहरवसियो से अपील की है कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों व पूरे परिवार के साथ इस आयोजन में सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ कमाएँ, प्रेस वार्ता में धर्मवीर प्रधान, ईं० शयमवीर भाटी, मांगेराम प्रधान, कमल सिंह आर्य व हरवीर पहलवान उपस्थित रहे।