Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

11 में मई को नोएडा के अंदर होने वाली भव्य महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष में आज नोएडा व आसपास के सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ सामूहिक चर्चा की की आने वाले प्रोग्राम को कैसे सफल

प्रेस विज्ञप्ति 11 में मई को नोएडा के अंदर होने वाली भव्य महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष में आज नोएडा व आसपास के सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ सामूहिक चर्चा की की आने वाले प्रोग्राम को कैसे सफल सुंदर और भव्य बनाया जाए सभी ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रण लिया है प्रोग्राम को सफल और भव्य बनाया जाएगा गांव-गांव जाकर कार्यक्रम के लिए जागरूक किया जाएगा सोशल मीडिया पर प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एनसीआर के क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवियों को प्रोग्राम में अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा प्रोग्राम की समाप्ति के बाद 11 मई को होने वाली महाराणा प्रताप जयंती का पोस्टर विमोचन पूर्व मंत्री श्री मदन चौहान जी के द्वारा कराया गया साथ में उपस्थित नोएडा के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Related posts

अतुल्य यात्री परिवार ने नवीन संसद भवन का भ्रमण किया एवं RNI रजिस्टर्ड पत्रिका “इनक्रेडिबल यात्री” का विमोचन किया*

admin

*आगामी 01अगस्त को जनपद में भूकंप एवं औद्योगिक खतरे से बचाव हेतु आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल (एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र)*

admin

59वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला – स्प्रिंग 2025 16-19 अप्रैल 2025; इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा 59वें संस्करण में सफलता की कई नई कहानियां उभर कर आईं सामने, एक शानदार, लक्षित समापन ने भविष्य के लिए एक सकारात्मक उम्मीदों को स्थापित किया

admin