Bharat Vandan News
Image default
चिकित्सा

11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, रिजर्व पुलिस लाईन्स, सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की हरित वाटिका प्रांगण में योग दिवस का आयोजन प्रातः 06ः00 बजे से किया गया, जिसे मोक्षायतन योग संस्थान (भारत योग संस्थान) के योग

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦

*आज दिनांक 21.06.2025 को 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, रिजर्व पुलिस लाईन्स, सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की हरित वाटिका प्रांगण में योग दिवस का आयोजन प्रातः 06ः00 बजे से किया गया, जिसे मोक्षायतन योग संस्थान (भारत योग संस्थान) के योग प्रशिक्षक श्रीमती मुक्ता शर्मा, प्रशिक्षक कविता जी एवं प्रशिक्षक राखी जी तथा आरव योगा के फाउण्डर श्री आनन्द ममगई एवं श्रीमती डिम्पल ममगई तथा उनके सहयोगी योगाचार्य द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारीगण को योगासन एवं प्राणायाम कराया गया, साथ ही उनके द्वारा योगासन एवं प्राणायाम करने से होने वाले लाभ एवं बीमारियों के निराकरण के संबंध में अवगत कराते हुए नियमित रूप से योगासन एवं प्राणायाम किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारियो/कर्मचारीगण से आग्रह किया गया कि योगासन एवं प्राणायाम को प्रत्येक दिवस अपनी दिनचर्या में पूर्ण मनोयोग से शामिल कर स्वस्थ शरीर एवं मनोबल से अपने दैनिक कर्तव्यों का निर्वहन करें।*

*11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर श्री अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री रविशंकर निम, एडीसीपी मुख्यालय श्री आर.के. गौतम, एडीसीपी श्री मनीष कुमार मिश्र, एसीपी लाइन सुश्री ट्विंकल जैन, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षण श्री हेमन्त उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षण श्री अजीत कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार एवं अन्य अधिकारीगण तथा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के लगभग 500 अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। योगाभ्यास के समापन पश्चात सभी का धन्यवाद किया गया।*

*सभी अधिकारीगण द्वारा योगासन एवं प्राणायाम करने के उपरांत पुलिस लाइंस गौतमबुद्धनगर में “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत कदंब के पौधे का वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण को संरक्षित करने, स्वच्छ वातावरण और अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दिया गया।*

*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थानों में योग शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें संबंधित द्वारा थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास कराया गया।*

*पुलिस लाईन्स गौतमबुद्धनगर में दिनांक 15.06.2025 से 20.06.2025 तक प्रतिदिन परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 06.00 बजे से नियमित योग शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रथम दिन अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन सुश्री ट्विंकल जैन की उपस्थिति में तथा अन्य दिन प्रतिसार निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय की उपस्थिति में मोक्षायतन संस्थान के योगाचार्यों द्वारा पुलिस लाईन आवासीय परिसर एवं पुलिस लाईन में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को योग शिविर में योगाभ्यास कराया गया। जिसमें प्रतिदिन लगभग 70-80 अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा प्रतिभाग कर योग किया गया।*

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

Related posts

पी आईआईटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित के द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर (डॉ ) बलवंत सिंह राजपूत

admin

राजकीय चिकित्सा संस्थान, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश मेडिसिन विभाग द्वारा हेपेटोलॉजी पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

admin

आयुर्वैदिक उपचार अत्यधिक कारगर है उपचार की इस पद्धति को धीमा मानना गलत है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली के डीन प्रो. महेश व्यास ने यह बात आज दिनांक 25 मार्च को ग्रेटर नोएडा में कही।

admin