प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को 40 उ0प्र0 वाहिनी एनसीसी के कार्यालय का भारत सरकर के आदेषानुसार सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दषहर से गौतमबुद्ध बालक इण्टर कालेज ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थानान्तरण हुआ है। नव स्थापित कार्यालय उदघाटन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के कमाण्डर ब्रिगेडियर कुलविन्दर सिंह, सेना मेडल के कर कमलो द्वारा फीता काट कर किया गया। इस षुभ अवसर पर कमाण्डर महोदय को वाहिनी के एनसीसी कैडिटों द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। कमाण्डर महोदय द्वारा नवस्थापित कार्यालय, स्टोर इत्यादि का निरीक्षण किया गया। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल रितेष पाल, प्रषासनिक अधिकारी कर्नल एन एस नेगी, सूबेदार मेजर जगराम गुर्जर , ले0 जयकरन सिंह, केयर टेकर दुष्यन्त राना के साथ समस्त पी आई स्टाफ एवं प्रधान सहायक धनीराम के साथ समस्त सिविल स्टाफ की उपस्थिति में उदघाटन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ग्रुप कमाण्डर महोदय ने उपस्थित समस्त स्टाफ को सम्बोधित किया गया और सभी को नये कार्यालय की बधाई दी और उन्होंने यूनिट को ग्रेटर नोएडा में ट्रेनिंग के अधिक अवसर एवं उच्च दर्जे के प्रषिक्षण में सुविधा होने का लाभ होगा जिससे वाहिनी के नये कैडिटों को तैयार करने में और सुविधा मिलेगी। वाहिनी के अन्य दैनिक कार्यो का सम्पादन भी सुगमता से हो सकेगा।
इसके उपरान्त कमान अधिकारी कर्नल रितेष पाल द्वारा गौतमबुद्ध बालक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ राजीव कुमार राठी एवं कालेज स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं ग्रेटर नोएडा आॅथेारिटी के प्रषासन का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से वाहिनी कार्यालय स्थापित हो सका।