Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCR

ऑल राजपूत ऑर्गेनाइजेशनश कोऑर्डिनेशन कमिटी( AROCC) के द्वारा दिलशाद गार्डन के बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में एक स्वागत कार्यक्रम आयोजन किया गया

ऑल राजपूत ऑर्गेनाइजेशनश कोऑर्डिनेशन कमिटी( AROCC) के द्वारा दिलशाद गार्डन के बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में एक स्वागत कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें AROCC के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट श्री पवन कुमार सोम ने इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुमित राघव जी जो की एक राजपूत बिजनेसमैन है और जिनकी देश में प्रिंटिंग की फैक्ट्रियां है। श्री सुमित राघव जी ने सिंगापुर में बेस्ट प्रिंटिंग सॉल्यूशन कैटेगरी में अगस्त 2024 में अवार्ड जीता है। उनके भारत आने के बाद उनका स्वागत AROCC के द्वारा किया गया।AROCC के द्वारा उनको एक मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता AROCC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इन राघव जी के द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री इन राघव जी,श्री पवन कुमार सोम, श्री आरसी कुशवाहा, श्री एम एस राणा जी, डॉ ज्योति चौहान, प्रोफेसर गहलोत दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि पदाधिकारी के परिवारों ने भाग लिया।
श्री सुमित राघव जी ने पुरस्कार लेने के बाद AROCC का धन्यवाद किया और सम्मानित करने पर गर्व महसूस किया और उन्होंने बताया कि वह भविष्य में भी अपने समाज का नाम ऐसे ही उज्जवल करते रहेंगे।
प्रोग्राम की अंत में श्री इन राघव जी ने सभी को उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद रात्रि के भोजन के बाद सभी लोगों को धन्यवाद किया और प्रोग्राम का समर्पण किया।

Related posts

ई.एस.डी.ए. इंडिया द्वारा 5वे विश्व पर्यावरण शिखर सम्मेलन 2024 का भव्य आयोजन

admin

यूपीआईटीएस 2025 रोडशो का आयोजन नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार का निर्यात पर केंद्रित भव्य व्यापार शो का तीसरा संस्करण

admin

*जनपद के माननीय ने प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी ने बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा का किया स्थलीय निरीक्षण*

admin