*माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री गौतम बुद्ध नगर ने ईको टूरिज्म वर्ष 2024-25 का किया शुभारम्भ*
*ओखला पक्षी विहार में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य नेचर वॉक करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी ने किया बर्ड वाचिंग*
*इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी ने फाईकस वेंजिना का पौधा किया रोपित*
*आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूली छात्र-छात्रओं एवं आंगतुको को प्रकृति के साथ-साथ प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों के संबंध में जानकारी करायी गयी उपलब्ध*
*गौतमबुद्धनगर 06 नवम्बर, 2024*
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में ईको टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु आज ओखला पक्षी विहार में ईको टूरिज्म का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/प्रभारी मंत्री गौतम बुद्ध नगर बृजेश सिंह, जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, एसीपी नोएडा शव्या गोयल, क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित गुप्ता की गरीमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा ईको टूरिज्म वर्ष 2024-25 के शुभारम्भ अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में 15 पक्षी अभ्यारण्यों में से एक ‘ओखला पक्षी विहार’ यमुना नदी पर ओखला बैराज क्षेत्र में स्थित एक पक्षी अभयारण्य है। दिल्ली-उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित पक्षी विहार को वर्ष 1990 में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभयारण्य के रूप में नामित किया गया। नोएडा के प्रवेश द्वार पर स्थित ओखला पक्षी विहार लगभग 4 वर्ग किलोमीटर आकार का है, जहां 300 से अधिक प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं, जो खासकर जल पक्षियों के लिए यह स्थान अनुकूल है। अभयारण्य में सर्दियों के मौसम के दौरान करीब एक लाख प्रवासी पक्षी भी पाए जाते हैं।
इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में स्कूली छात्र-छात्राओं, जस्टब्रेवल प्राईवेट लिमिटेड नोएडा के प्रतिनिधि, एच०सी०एल० फाउन्डेशन के प्रतिनिधि एवं वन्यजीव/पक्षी प्रेमियों, स्वंय सेवी संस्थाओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को विडियों के माध्यम से प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही मंत्री जी ने कहा कि हम सबको प्रकृति का ध्यान रखना चाहिए, जिस प्रकार हम अपनी मां से प्रेम करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमको प्रकृति से प्रेम करना चाहिए क्योंकि हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति हमें बदले में स्वस्थ वातावरण एवं पर्यावरण प्रदान करेगी। कार्यक्रम की समाप्ति पर जिलाधिकारी, डीसीपी नोएडा, डीसीपी ट्रैफिक एवं प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा माननीय मंत्री जी को स्मृत्ति चिन्ह भेट कर कार्यक्रम का समापन किया गया एवं समस्त गणमान्य व्याक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम के शुभारम्भ के उपरान्त ओखला पक्षी विहार में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेचर वॉक करते हुए बर्ड वाचिंग की गयी। प्रकृति भ्रमण के दौरान प्रतिभाग करने वाले स्कूली छात्र-छात्रओं, पर्यटको एवं आंगतुको को प्रकृति के साथ-साथ प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों के संबंध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा फाईकस वेंजिना के पौधे का रोपण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जस्टब्रेवल प्राईवेट लिमिटेड नोएडा के प्रतिनिधि, एच०सी०एल० फाउन्डेशन के प्रतिनिधि एवं वन्यजीव/पक्षी प्रेमियों, स्वंय सेवी संस्थाओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर