Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

“उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ हैं, जनपद में किसानों के आंदोलन के बाद बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह”*

*”उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ हैं, जनपद में किसानों के आंदोलन के बाद बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह”*

यद्यपि, किसानों को आज सड़कों पर आना पड़ा, जिसकी वजह तत्कालीन, वो सरकारें थी, जिनकी नीतियां किसानों की जमीन हड़पने की रही और आज जिन समस्याओं के लिए भी किसान सड़कों पर आंदोलनरत हैं, वह सभी पुरानी सरकारों की ही देन है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार, कोई ऐसा काम नहीं करेगी, जो किसानों के वाजिब हकों को मारने वाला हो।
जैसा कि आपको ज्ञात ही है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में विगत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसान आन्दोलनरत थे, जिसमें किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा और नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए पांच सदस्य एक समिति का गठन होने के बाद सभी किसान संगठनों ने कई दिनों बाद, इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। उसी क्रम में आज दिनांक 06 दिसंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के अध्यक्ष श्री श्यौराज सिंह तथा भारतीय किसान यूनियन भानू आदि कई संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से रबूपुरा स्थित आवास पर मुलाकात की और अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी विधायक जेवर श्री धीरेन्द्र सिंह को सौंपा।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि *”किसानों की समस्याओं से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को शीघ्र अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन अधिकारियों के भी पोल खोली जाएगी, जो उत्तर प्रदेश सरकार को गुमराह करते हैं।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों से आगे कहा कि *”किसानों के उनके वाजिब हक दिलवाए जाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। आपकी सभी जायज मांगो को पूरा कराया जाएगा।”*

Related posts

*”ग्राम कासना में 04 करोड़ 58 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य”* *”ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम के साथ-साथ रेन हार्वेस्टिंग, सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय का भी होगा कायाकल्प”*

admin

*”नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व परिषद के नेतृत्व में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र होगी लागू”*

admin

।*”योगीमय हुआ जनपद गौतमबुद्धनगर”* *”मुआवजा वृद्धि पर किसानों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त”*

admin