Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

श्री राजपूत करणी सेना के संगठन का विस्तार किया गया। 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली ‘’विशाल हिंदू जन जागरण पैदल मार्च

श्री राजपूत करणी सेना के संगठन का विस्तार किया गया। 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली ‘’विशाल हिंदू जन जागरण पैदल मार्च’’ कार्यक्रम की योजना बनाने से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए गाँव धूम मानिकपुर शिव मंदिर में आयोजन किया गया। जिसमें श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अमरीश चौहान जी ने सुधीर रावल को. दादरी विधानसभा प्रभारी के पद पर नियुक्त किया। संगठन के उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने हिंदू समाज के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रैली में आने का आह्वान किया। संगठन के जिला अध्यक्ष अमरीश चौहान ने बताया कि हिंदू जन जागरण पद यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन व सर्व हिंदू समाज के अनेक लोग क्षेत्र में जा जाकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। जिससे रैली में हजारों लोगों की आने की संभावना है। मौके पर संगठन के नगरअध्यक्ष आकाश रावल, आदि युवा.कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निवेदक:
अमरीश चौहान
जिला अध्यक्ष,गौतमबुद्ध नगर श्री राजपूत करणी सेना

Related posts

Comment: In defence of tuition fees: a student’s perspective

admin

*जीबीयू में द्विदिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन* गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में 27 सितम्बर 2024 को द्विदिवसीय

admin

सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि पर ग्राम खाम्बी पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

admin