Bharat Vandan News
Image default
Uncategorizedखेल

हरियाणा की सिमरन तंवर ने इंडिया कप बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (RAW) में पहला स्थान हासिल किया

हरियाणा की सिमरन तंवर ने इंडिया कप बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (RAW) में पहला स्थान हासिल किया

नोएडा, 27 जनवरी 2025 – हरियाणा की सिमरन तंवर ने नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) के स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल अफेयर्स में पढ़ाई करते हुए, इंडिया कप बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (RAW) में 56 किग्रा सीनियर कैटेगरी में 82.5 किग्रा वजन उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया। यह चैंपियनशिप नेचुरल स्ट्रॉन्ग पावरलिफ्टिंग फेडरेशन (NSPF) द्वारा आयोजित की गई थी, जो ग्लोबल पावरलिफ्टिंग कमेटी से मान्यता प्राप्त है।

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) उमा भारद्वाज ने कहा, “हम सिमरन को उनकी इस उपलब्धि पर दिल से बधाई देते हैं। यह हमारे विश्वविद्यालय और उनके राज्य हरियाणा के लिए गर्व की बात है। NIU छात्रों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़े स्तर पर खेल आयोजन करता है, और हम चाहते हैं कि और भी छात्र सिमरन की तरह आगे बढ़ें।”

सिमरन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने परिवार और विश्वविद्यालय की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस स्वर्ण पदक तक पहुंचने में हर कदम पर समर्थन दिया। हमारे देश के युवाओं में बहुत प्रतिभा है, और ऐसे मंच उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं। मैं चाहती हूं कि देश के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें।”

NSPF के अध्यक्ष ने सिमरन को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

Related posts

*आगामी 01अगस्त को जनपद में भूकंप एवं औद्योगिक खतरे से बचाव हेतु आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल (एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र)*

admin

शनिवार 28 सितंबर को भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अंतरविद्यालय स्तर पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया गया।

admin

How to get children in the mindset for the start of school

admin