Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

*रीती रिवाज से हुआ 21 कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह*

*रीती रिवाज से हुआ 21 कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह*

शहर के समाजसेवी श्री ओमप्रकाश अग्रवाल जी द्वारा अपनी 28वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर जरूरतमंद 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन दिनाक 14-2-25 को D 48 साईट 4 के पास किया गया ।

*बैंड व डीजे पर झूमे बाराती*

चढ़त सुबह 10 बजे जय किशान खल भण्डार साईट 4 से बैंड , बाजे , ढोल नगाड़े के साथ शुरू हुई । 7 बग्गियो में 21 दूल्हे सवार होकर विवाह स्थल पर पहुँचे । जिनका गेट पर वधू पक्ष पूनम अग्रवाल द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।

जिसके बाद स्टेज पर जय माला और सम्पूर्ण रीति रिवाज से फेरो के साथ अलग अलग सजे 21 मंडप में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया ।

विवाह में पहुचे लोगो द्वारा नव विवाहित जोड़ों को विवाह की शुभकामनाएँ दी गई ।

नव विवाहित जोड़े के परिवार द्वारा ओमप्रकाश अग्रवाल , उनके परिवार व समस्त समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया गया ।

धन्यवाद

विवाह समारोह में ओमप्रकाश अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल ,मनोज सिंघल,पवन बंसल, कमल बंसल , मुकुल गोयल ,रामावतार अग्रवाल,विनोद अग्रवाल ,कमल गुप्ता , मनजीत सिंह , सौरभ बंसल , रवि शर्मा ,जी पी गोस्वामी , मोनू जेवर , विनय गोयल ,कपिल गुप्ता , के के शर्मा , अमित गोयल , पवन गुप्ता , कुलदीप शर्मा , बजरंग गोयल , अरुण गुप्ता , नितिन अग्रवाल , मनोज गोयल , राजेश भाटी,सत्यप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल , डी के गर्ग, अशोक अग्रवाल , पवन शर्मा व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

सादर,
मुकुल गोयल
📞 +91 98991 24499

Related posts

हरियाणा के पलवल ज़िले के “ग्राम भिड़ुकी” में वीर शहीद तेजपाल जी” की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का हुआ अनावरण।

admin

आई आई पी पी टी कालेज ने “शिक्षक सम्मान समारोह” का किया भव्य आयोजन।

admin

सूरजपुर, बाराही मेला.2025 में महिलाओं के लिए मीना बाजार का आकर्षण

admin