*अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भारत शिक्षा एक्सपो 2025 के भव्य द्वितीय संस्करण की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार*
*अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने प्रेस वार्ता करते हुए भारत शिक्षा एक्सपो 2025 के द्वितीय संस्करण की दी विस्तृत जानकारी*
*गौतम बुद्ध नगर 21 अप्रैल 2025*
अपनी पहली अभूतपूर्व सफलता के बाद, भारत शिक्षा एक्सपो 2025 एक बार फिर से लौट रहा है। इसका दूसरा संस्करण 24 से 26 अप्रैल 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड माई, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा, एनसीआर-दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का समर्थन प्राप्त है।
2024 में, यह एक्सपो क्षेत्र का पहला समर्पित शिक्षा मंच बनकर उभरा, जिसने शैक्षणिक अकृष्टता, संस्थागत नवाचार और उद्योग एवं शिक्षाजगत के बीच भविष्य-केंद्रित सहयोग को एक मंच पर लाने का ऐतिहासिक कार्य किया। माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा था, “ग्रेटर नोएडा तेजी से आधुनिक नालंदा और तक्षशिला के रूप में उभर रहा है-वैश्विक शिक्षा और ज्ञान के आदान-प्रदान का नया केंद्र।”
अपने पहले संस्करण में ही इस एक्सपो ने 1 लाख से अधिक विजिटर्स को आकर्षित किया, जिनमें देश-विदेश से आए शैक्षणिकगण, युवा और शिक्षा क्षेत्र के हितधारक शामिल थे। 50 से अधिक प्रदर्शकों ने इसमें भाग लिया, जिनमें प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, एजु-प्रोडक्ट्स एवं सेवाएं देने वाली कंपनियां शामिल थीं।
2025 में भारत शिक्षा एक्सपो और भी भव्य रूप में लौट रहा है, जिसमें 100 प्रदर्शक आग लेंगे जो शिक्षा क्षेत्र के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये प्रदर्शक नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। 7,000 वर्ग मीटर में फैले इस एक्सपो में विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान अपनी विश्वस्तरीय सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक प्रणालियों और तकनीक प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही, स्टडी अब्राॅड कंसल्टेंट्स, कोचिंग संस्थान, एजु-सेवा प्रदाता, एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप से संबंधित सेवाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी।
इस एक्सपो में अनेक रोमांचक प्रतियोगिताएं और जानवर्धक गतिविधियाँ भी आयोजित होगी जैसे कि Creathon (Ideathon,Hackthon, Startthon, Code thon), Robo Race, Robo Soccer, Drone Show, IT डेमॉस्ट्रेशन और प्रकृति व रोबोटिक्स पर आधारित इंटरएक्टिव वर्कशॉप्स, स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए विशेष सिंगिंग प्रतियोगिता, साइंस, बिज़नेस और टेक्नोलॉजी पर आधारित रोचक क्विज़ प्रतियोगिताएं, करियर और हायर एजुकेशन के लिए की काउंसलिंग जोन आदि।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतम बुद्ध नगर मंगलेश दुबे द्वारा इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भारत शिक्षा एक्सपो 2025 के भव्य द्वितीय संस्करण की तैयारियां को लेकर आज प्रेस वार्ता करते हुए गौतमबुद्धनगर को एनसीआर के एक प्रमुख नॉलेज हब के रूप में स्थापित करने के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों के साथ प्रदान की जा रही गुणवतापूर्ण शिक्षा को उजागर करने की दिशा में इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा इस पहल को महत्वपूर्ण बताया।
चेयरमैन, इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो अब शिक्षा क्षेत्र के देश-विदेश के हितधारकों के लिए एक प्रतिष्ठित आयोजन बन गया है। यह सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षाविदों, नवोन्मेषकों सेवा प्रदाताओं उत्पाद निर्माताओं और छात्रों को एक साथ जोड़ने वाला एक अंतरराष्ट्रीय मंच बनने की पूरी क्षमता रखता है।”
भारत शिक्षा एक्सपो 2025 नई पीढ़ी की शिक्षा, भविष्य के लिए तैयार नवाचारी और रणनीतिक साझेदारियों का प्रवेश द्वार है। चाहे आप एक संस्थान हों, एडटेक स्टार्टअप, छात्र या नीति-निर्माता-यह मंच आपके लिए है।
इस क्रांतिकारी शैक्षणिक पहल का हिस्सा बनें और भारत के भविष्य को आकार दें।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।