पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ ने माननीय रक्षा मंत्री को पुन पूर्व सैनिको की सेवा लेने के लिए की विनती और बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगवाने की घोषणा।
पूर्व सैनिकों का देश की आजादी और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान।
दिनांक 10.05.2025 पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ (परम) ने अपने स्थापना दिवस पर पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच युद्ध स्थिति में पूर्व सैनिकों के योगदान और भूमिका पर मंथन और चिंतन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि जिला जज (सेवानिवृत्ति) वेटरन डॉक्टर राज नारायण सिंह, वेटरन एसके सिंह,आईपीएस, वेटरन पदमश्री शीशराम, वेटरन डॉ राजकुमार शर्मा, वेटरन सीनियर एडवोकेट प्रबोध कुमार, वेटरन सीनियर एडवोकेट डीके शर्मा, वेटरन अर्जुन सिंह राठौड़, वेटरन लोकेंद्र सिंह, वेटरन एडवोकेट बीपी वैष्णव, वेटरन एडवोकेट अरविंद शर्मा, वेटरन एडवोकेट जीके पाठक, वेट पीके सैनी, वेटरन रामजीत, वेटरन आनंद कुमार कुशवाहा, वेटरन अनूप यादव, वेट हेमंत मुनि, वेटरन शीशराम यादव, वेटरन महेंद्र पाल सिंह रावत, वेटरन केपी सिंह, वेटरन मुकेश सांगवान, वेटरन राजेंद्र सिंह, वेटरन सोमबीर सिंह, वेटरन नरेश ढाका, वेटरन अनिल तेवतिया इसके अलावा वेटरन अनिल कुमार यादव एसडीम, वेटरन अशोक सैनी एसडीएम, वेटरन विकास सैनी , सिविल जज, वेटरन राजेश शर्मा सिविल जज, वेटरन ओम गिरी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। अन्य 10 संस्थाओं के अध्यक्ष के साथ परम परिवार के लगभग 200 लोगों ने इस चिंतन और मंथन में भाग लिया।
इस प्रोग्राम की अध्यक्षता वेटरन राजदीप वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष परम ने की और संचालन श्रीमती अंजलि सिसौदिया जी ने किया। राष्ट्रीय ने सभी संस्थाओं के अध्यक्षों और परम परिवार के सदस्यों से अपील कि वर्तमान में जारी पाकिस्तान के साथ तनाव में पूर्व सैनिक अपनी स्पेशलिटी ट्रेड के अनुसार सहयोग देने के लिए तैयार रहे हैं साथ के साथ उन्होंने आह्वान किया कि एक लार्ज स्केल पर ब्लड कैंप लगाया जाएगा जिसमें 500 से ज्यादा पूर्व सैनिक अपना खून देंगे। उन्होंने बताया कि 07.05. 2025 को उन्होंने रक्षा मंत्री जी को एक पत्र लिखकर अपने संगठन के सदस्यों की सर्विस ऑफर की है और उन्होंने लोकल प्रशासन से भी अपील की है कि यदि जरूर पड़े तो हम मॉक ड्रिल में भी सहयोग करने के लिए तैयार है और सभी उपस्थित अतिथियों से अफवाह पर न ध्यान देने की बात की और प्रशासन के साथ सहयोग जारी करने की अपील की।