Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

“ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा — वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

“ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा — वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

भाजपा ग्रेटर नोएडा मंडल द्वारा राष्ट्रभक्ति और बलिदान को समर्पित आयोजन।

भारतीय सेना के गौरवशाली अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में भाजपा ग्रेटर नोएडा मंडल ने एक भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन ज़िला गौत्तम बुद्ध-नगर के भाजपा ज़िलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के संरक्षण में किया गया।
यह यात्रा भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान को नमन करने हेतु आयोजित की गई थी। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

तिरंगा यात्रा की शुरुआत नोएडा सैक्टर 150 के शहीद भग्तसिंह पार्क से की गई। एक बड़ी संख्या में आम नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, स्कूली छात्र, युवा एवं पूर्व सैनिक तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा ग्रेटर नौएडा शहर में देशभक्ति के नारों और देश प्रेम के रंगों से सराबोर नजर आई। रास्ते भर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के गगनभेदी उद्घोष गूंजते रहे।

यात्रा का समापन एक विशेष श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ, जिसमें “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
ग्रेटर नोएडा मण्डल के अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने तिरंगा यात्रा में उपस्थित रिटायर्ड सूबेदार मेजर योगेंद्र चौधरी, रणवीर सिंह रिटायर्ड एयर फोर्स वारंट ऑफिसर,
ज्ञानचंद शर्मा जी आर्मी ऑफ़िसर को फूल मालाएँ पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। जिससे माहौल बहुत ही भावुक हो उठा। उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और बलिदान की अमर गाथा है। यह तिरंगा यात्रा हमारी उस कृतज्ञता का प्रतीक है, जो हम अपने वीर सपूतों के प्रति सदैव रखते हैं।”

दरदरी देहात मंडल पर तिरंगा यात्रा पर वरिष्ठ नेता सुभाष भाटी व दीपक भारद्वाज ने कहा तिरंगा यात्रा आपरेशन सिंदूर में सेना के द्वारा पहलगाम की आतंकवादी घटना के ज़िम्मेवार पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों को चुन चुन कर ठिकाने लगाने का काम हमारी सेना के जवानों ने सैन्य पराक्रम शौर्य का परिचय दिया ।

बिसरख व बादलपुर मंडल में तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी सतेन्द्र नागर राज नागर सतेन्द्र अवाना मुकेश चौहान महेंद्र नागर संजय भाटी आदि शामिल रहे

इस आयोजन ने न केवल शहीदों के सम्मान को एक नया आयाम दिया, बल्कि नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया। “ऑपरेशन सिंदूर” के अमर जवानों की स्मृति को यह तिरंगा यात्रा सदैव जीवंत बनाए रखेगी।

Related posts

*”जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने लोगों की सुनी समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन”*

admin

*”जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला, निराश्रित गौवंशों से मिलेगी निजात, ग्राम धनौरी में लगभग 05 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य, अगले सप्ताह होगा टेंडर, लगभग 500 गौवंशों को मिलेगा आसरा”

admin

भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता में मुख्यरूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया जी व जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी

admin