Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देश की पूरी जानकारी देश के हर नागरिक तक पहुंचे,

ग्रेटर में आयोजित हुआ जीएसटी सुधारों पर विशेष कार्यक्रम

ग्रेटर, [दिनांक]: केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में शामिल किए गए सुधारों का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। इसको लेकर सोमवार को ग्रेटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्री और राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देश की पूरी जानकारी देश के हर नागरिक तक पहुंचे, ताकि व्यापारी वर्ग और आम उपभोक्ता दोनों का लाभ हो सके। उन्होंने बताया कि नए सुधारों से छोटे बच्चों को कर संबंधी राहत मिली है, साथ ही किताबों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कम कर का लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था को सरल और स्थिर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रणाली का पूरा अध्ययन करें और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उपयोग करें।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, ने कहा कि जी एस टी को लेकर जनता के बीच जागरूकता लाने के लिए कार्यकर्ता मार्किट बाजारों में जाएँगे इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी जिला महामंत्री मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी , जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर मनोज मावी बिरोड़ी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण शर्मा मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य अर्पित तिवारी गुरुदेव भाटी अमित पण्डित सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर लोगों को भरोसेमंद और स्थिर कर प्रणाली के बारे में जागरूक किया।

जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, स्थानीय नागरिक और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अर्जित ने जीएसटी से जुड़े प्रावधानों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया और जनता के सुझाव लिए। ¹

Related posts

*”जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होने से व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता, जेवर क्षेत्र के किसानों ने की थी ज़ेवर विधायक से मांग”* जैसा की विदित ही है कि जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, लेकिन किसानों की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों को गुमराह कर, उन्हें कार्यालयों से टरकाया जा रहा था। इसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिनांक 12 जुलाई 2024 को किसानों की निरंतर आ रही शिकायतों को देखते हुए, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को एक पत्र लिखते हुए, वार्ता भी की थी। इसके बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया है। अब किसानों को कोई गुमराह नहीं कर पाएगा। किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होगा, जिसे ग्राम, तहसील और जिले की वेबसाईट पर सार्वजनिक किया जाएगा। इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि *”किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। कार्यालयों में किसानों को परेशानी से बचाने के लिए, यह निर्णय लिया गया है। अब गांव का प्रत्येक किसान जान पाएगा कि उसकी और इसके पड़ोसी की संपत्ति का क्या मूल्यांकन किया गया है, इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।”* जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर को भेजे गए पत्र की छायाप्रति सुलभ संदर्भ हेतु प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।

admin

Digital Security: *”जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने दिए लोगों को साइबर क्राइम से बचने के मंत्र”*

admin

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के एक संवेदनशील एवं निर्णायक अध्याय “आपातकाल” पर आज गौतम बुद्ध जीएन ग्रुप, नॉलेज पार्क-2 में भाजपा महिला मोर्चा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एक भव्य एवं विचारोत्तेजक मॉक पार्लियामेंट (महिला संसद) सत्र का आयोजन

admin