Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

*”संकल्प-यज्ञ” में आहुति लगाकर संपन्न हुआ ग्रेटर नोएडा का विशाल योग शिविर !* महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी क

*प्रेस विज्ञप्ति 1 जून 2025*
(समापन, विशाल योग शिविर, ग्रेटर नोएडा।)

*”संकल्प-यज्ञ” में आहुति लगाकर संपन्न हुआ ग्रेटर नोएडा का विशाल योग शिविर !*

महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज के सानिध्य में मॉर्डन स्कूल, डेल्टा-1, ग्रेटर नोएडा में सप्ताहभर से चल रहे विशाल निःशुल्क योग शिविर का समापन आज योग-प्राणायाम-ध्यान मुद्राएँ कराने के बाद अंत में “संकल्प यज्ञ” से किया गया। इस यज्ञ में विशेष सँकल्प मंत्रो के साथ सभी शिविरार्थियों से आहुति लगवाकर उन्हें सँकल्प कराया गया कि हम योग-प्राणायाम-ध्यान-आध्यात्म को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर शरीर को निरोगी बनाएँगे ओर शुद्ध-सात्विक भोजन व विचारों को ग्रहण करके अपने शरीर-मन-मस्तिष्क को स्वस्थ बनाएँगे।अपने परिवारों में ऋषि मुनियों द्वारा हमे दी गईं इस महान अनमोल संस्कृति-विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

आयोजन समिति से सतेंद्र नागर आर्यबन्धु ने बताया कि स्वामी जी ने शिविर में सप्ताहभर की उत्साहपूर्वक उपस्थिति को देखकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र वासियों की प्रसंसा करते हुए कहा की आपकी योग-प्राणायाम के प्रति रुचि देखकर अच्छा लगा, आप सब शिविर के बाद भी इस दिनचर्या को जारी रखे और स्वस्थ-सुखी रहें, इसके बाद स्वामी जी ने सँकल्प यज्ञ की पूर्णाहुति कराई। यज्ञ के ब्रह्मा सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक व विद्वान कुलदीप विद्यार्थी रहे।

समिति से बिजेंद्र आर्य ने बताया कि इस बार के शिविर का आयोजन सफल-दिव्य ओर भव्य रहा।आज समापन यज्ञ पर प्रसाद की व्यवस्था जूनपत निवासी सरपँच परिवार ने कराई।

समिति से प्रधान मांगेराम आर्य ने बताया कि शहर के गण्यमान लोगो ने समापन यज्ञ में पहुचकर आहुति लगाई ओर अगले वर्ष इसी उत्साह से पुनः शामिल होने की अभिलाषा जताई, इस अवसर पर हरिश्चंद्र भाटी, वीरेंद्र डाढा, ओमवीर भाटी, डॉ महकार खारी, अजीत दौला, सरदार मनजीत सिंह, आलोक नागर, विकास जतन भाटी, धर्मवीर प्रधान, चमन शास्त्री, कमल आर्य व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
आयोजन समिति ने स्वामी कर्मवीर जी व समस्त क्षेत्रवासियों को आस्वासन दिया कि अगले वर्ष का योग शिविर ओर अधिक भव्य स्तर के साथ आयोजित किया जाएगा।

Related posts

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ शुरू नोएडा,05 नवंबर 2023

admin

ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही मेला-.2025, सूरजपुर मे 10 अप्रैल-.2025 से शुरू होगा

admin

आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में रामलीला मंचन आरती होने की शुरुवात से हुई और आज रामलीला मंचन पर राम रावण के युद्ध कुंभकरण को युद्ध में लड़ने के लिये निद्रा भंग करने में ढोल नगाड़े बजाकर उठाया जाता

admin