Bharat Vandan News
Image default
चिकित्सा

“जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में मनाया गया योग दिवस”*

*”जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में मनाया गया योग दिवस”*

नॉलिज पार्क 2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया। सबसे पहले योगा ट्रेनर ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में प्रसन्न रहने के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का होना आवश्यक है जिसमे योग सदैव सहायक रहा है। प्राचीन समय से योग हमारे जीवन को स्वस्थ बनाने का हिस्सा रहा है। इसके बाद योग प्रशिक्षक ने 100 से अधिक विधार्थियों और शिक्षकों को प्राणायाम सुखासन वक्रासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी तथा सूर्य नमस्कार जैसे योगों का अभ्यास कराया।

संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने कहा कि योग के द्वारा हम अनेक बीमारियों का निदान कर अपने तन व मन को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि योग से न केवल शरीर बल्कि चित्त और सोच भी स्वस्थ होती है।

संस्थान के अध्यक्ष डा. राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि योग से होने वाले लाभों को देखकर अन्य देशों के लोग भी इसे अपना रहे है इसलिए हमे योग को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए!
इस अवसर पर संस्थान के डीन, विभागाध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक अविनाश चौहान सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे

Related posts

आयुर्वैदिक उपचार अत्यधिक कारगर है उपचार की इस पद्धति को धीमा मानना गलत है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली के डीन प्रो. महेश व्यास ने यह बात आज दिनांक 25 मार्च को ग्रेटर नोएडा में कही।

admin

स्पेस हॉस्पिटल नियर परी चौक ओमेगा फर्स्ट में प्रवेश वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर शिवेंद्र सिंह ने इस मौसम में होने वाली बीमारियों और

admin

जनपद में 15 से 20 जून तक योग सप्ताह एवं 21 जून 2025 को मनाया जाएगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*

admin