Bharat Vandan News
Image default
शिक्षासौंदर्य

जीएनआईओटी में “हरितिमा” वृक्षारोपण अभियान आयोजित, प्रिंसिपल डॉ. सविता मोहन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जीएनआईओटी में “हरितिमा” वृक्षारोपण अभियान आयोजित, प्रिंसिपल डॉ. सविता मोहन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ग्रेटर नोएडा।
नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, जो कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है, में एनएसएस सेल एवं आईआईसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में “हरितिमा वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत संस्थान परिसर में नीम, पीपल, जामुन, अमरूद, आम आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सविता मोहन ने कहा कि, “पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय और शिक्षक इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। कक्षा में हर विषय को पेड़ों के महत्व से जोड़कर विद्यार्थियों को न सिर्फ पौधारोपण के लाभ बताए जा सकते हैं, बल्कि उन्हें इनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सिखाई जा सकती है।”

कार्यक्रम में श्री टी. एन. चौरसिया, श्री सुशील भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य एवं स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया और पौधों के संरक्षण हेतु नियमित देखभाल का भी वचन दिया

Related posts

गलगोटियास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग और कम्युनिकेशन पर आईसीआरटीआईसीसी-2025” अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन।

admin

चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने क्षेत्र की प्रतिभाओं किया सम्मानित

admin

गलगोटिया विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल हैकाथॉन 2025 का सफल आयोजन, वैश्विक नवाचार मंच पर युवा प्रतिभाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन

admin