Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकसामाजिक

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मुखारविंद से भगवान की दिव्य शक्तियों का
एवं जीवन की लीलाओं का वर्णन किया
आज के कथा के परीक्षित रहे अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ज्योति शर्मा , नंदकिशोर शर्मा राजा रानी, विवेक लाल , सलोनी भगवती प्रसाद, दिनेश शर्मा, धीरज चौधरी, राजेश्वरी, हेमंत, राज गर्ग, धर्मेंद्र बालियान एवं रामलाल वृद्ध आश्रम के वृद्ध माता-पिता एवं भक्त जनों की आंखें भगवान की लीलाओं को लीलाओं के वर्णन
1.माता-पिता की प्रेरणा
2.ध्रुव के चरित्र के बारे में वर्णन 3.प्रियव्रत चरित्र एवं उत्तम व्रत चरित्र
4.भरत जी का चरित्र का वर्णन इससे देश का नाम उनके नाम पर भारत पड़ा
5.अजनाभ खंड
6. नरको का वर्णन (व्यक्ति जैसे कर्म करता है वैसे फल प्राप्त होता है)
7. अजामिल उपाख्यान (ठाकुर जी के नाम संकेतन के बारे में बताया )
8.प्रहलाद चरित्र का वर्णन

Related posts

ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में *”सनातन धर्म के प्रति भ्रांतियां एवं समाधान”* विषय पर किया गया।

admin

लीज डीड के अनुसार किसानों को दवाई एवं पढ़ाई में छूट दें अस्पताल व स्कूल।

admin

रामलाल वृद्धाश्रम व गौशाला के परिसर में आश्रम के तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया | वृद्धाश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा द्वारा आश्रम के बारे में और उनके द्वारा वृद्धों के कल्याण एवं देख-रेख एवं रखरखाव के सम्बन्ध में किये जा रहे मुख्य कार्यों में सभी उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी गई | कार्यक्रम में सांस्क्रतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों नें संस्था के बाते में अपने विचार प्रस्तुत किये | संस्था के संचालक भी शिव प्रसाद शर्मा जी द्वारा सभी समाजसेवियों एवं आगंतुकों को पटका पहनाकर व उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया | वर्तमान समय में रामलाल वृद्धाश्रम में लगभग 425 वृद्ध माता-पिताओं के साथ 700 से अधिक गौमताएँ निवासरत हैं इस मौके पर मुख्य रूप से श्री रमनपाल सिंह रिटायर्ड D.S.P , धर्मेंद्र बालियान जी , सन्देश जैन जी , सी.ए विवेक लाल जी , राजेश सूरी जी , महेंद्र लड्डा जी , श्री आनंदपाल जी , डॉ संतोष कुमार मालिक जी , C.B सुरतिया जी , G.S अवाना रिटायर्ड D.C.P , धीरज चौधरी , नागेंद्र सेंगर , विनय शर्मा , मुकेश शर्मा , नंदकिशोर शर्मा , वी के सबरवाल, देवेंद्र कुमार सिंघल अवधेश कुमार सक्सेना लखी प्रसाद अनिल खेरा, मास्टर रामपाल सिंह , राकेश पवार एवं समस्त समाजसेवी उपस्थित रहे |

admin