Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकसामाजिक

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मुखारविंद से भगवान की दिव्य शक्तियों का
एवं जीवन की लीलाओं का वर्णन किया
आज के कथा के परीक्षित रहे अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ज्योति शर्मा , नंदकिशोर शर्मा राजा रानी, विवेक लाल , सलोनी भगवती प्रसाद, दिनेश शर्मा, धीरज चौधरी, राजेश्वरी, हेमंत, राज गर्ग, धर्मेंद्र बालियान एवं रामलाल वृद्ध आश्रम के वृद्ध माता-पिता एवं भक्त जनों की आंखें भगवान की लीलाओं को लीलाओं के वर्णन
1.माता-पिता की प्रेरणा
2.ध्रुव के चरित्र के बारे में वर्णन 3.प्रियव्रत चरित्र एवं उत्तम व्रत चरित्र
4.भरत जी का चरित्र का वर्णन इससे देश का नाम उनके नाम पर भारत पड़ा
5.अजनाभ खंड
6. नरको का वर्णन (व्यक्ति जैसे कर्म करता है वैसे फल प्राप्त होता है)
7. अजामिल उपाख्यान (ठाकुर जी के नाम संकेतन के बारे में बताया )
8.प्रहलाद चरित्र का वर्णन

Related posts

प्राथमिक विद्यालय क्यामपुर , दादरी, गौतमबुद्ध नगर के प्राथमिक विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार तथा नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण अजय पॉलि लिमिटेड के निदेशक अवनीश सिंह विसेन के कर कमलों से संपन्न

admin

राष्ट्रचिंतना की 24 वीं गोष्ठी gniot के सभागार में आयोजित की गई।

admin

*राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम को नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों का मिला समर्थन*

admin