Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCRप्रशासनिक

ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को हॉल-3 में बेस्ट स्टॉल की कैटेगरी में अवार्ड मिला

प्रेस विज्ञप्ति– ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण –29-सितंबर 2025
————
यूपीआईटीएस -2025
——————
ग्रेनो प्राधिकरण को मिला हाल-3 के बेस्ट स्टाल का अवार्ड
———-
ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को हॉल-3 में बेस्ट स्टॉल की कैटेगरी में अवार्ड मिला है। औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने यह पुरस्कार प्रदान किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के मार्गदर्शन और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह की समिति ने डिजाइन को अप्रूव्ड किया और प्राधिकरण ने हॉल नंबर-3 में स्टॉल लगाया । स्टॉल में ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर और योजनाओं को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब आदि को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। ट्रेड फेयर के विशेषज्ञों की टीम ने सर्वे ग्रेटर नोएडा के डिस्प्ले को सबसे अच्छा पाया, जिसके चलते यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। वहीं , ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल पर लगे अनोमोरफिक लीड वॉल, वेब स्टैंडी, डायमंड लीड क्यूब, क्विज और पजल गेम, एआई सेल्फी बूथ, न्यूरो सेंसर कार, वीआर सिमुलेटर गेम, लाइव मग पेंटिंग, का युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 29 सितंबर इस ट्रेड फेयर का अंतिम दिन है।
———–

Related posts

यीडा इलेवन ने ग्रेटर नॉएडा को क्रिकेट मैच में 34 रइलेवननों से हराया

admin

*बिजनेस नेटवर्किंग और क्रेता-विक्रेता बात चीत ने दूसरे दिन को खास बनाया, ट्रेंडी और स्टाइलिश कलेक्शन वाले रैंप शो ने लोगों को आकर्षित किया,

admin

59वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2025 16 से 19 अप्रैल 2025; इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा भारत सरकार के माननीय केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2025 का उद्घाटन किया

admin